एप बतायेगा रोजे का टाईम

विंडोज फोन, एंड्रायड और आईओएस वाले स्मार्टफोन में अब एक ऐसा एप आ गया है, जो मुस्लिम संप्रदाय के लोगों को रोजा शुरू करने और तोड़ने की जानकारी आपको तुरंत फोन पर मिल जाएगी. यह एप आपको प्रतिदिन 'सहरी' और 'इफ्तार'की जानकारी तो देगा, इसके साथ ही आने वाले दिनों में सभी त्योहारों से अपडेट करता रहेगा. यह एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध होगा.

नमाज के टाईम बजेगा अलार्म

इसके साथ ही इस एप की खास बात यह है कि इसमें अलार्म फंक्शन भी है. जब भी नमाज पढ़ने का समय होगा तो यह आपको रिमाइंडर करा देगा. ट्रैवल एजेंट सलीम का कहना है कि 'रमजान 2014 और प्रेयर टाईम' इस एप की वजह से वह अब सहरी और इफ्तार को मिस नहीं कर पाते हें. यहां तक कि नमाज के लिए भी यह बहुत मदद करता है. इस एप को जब आप एक बार डाउनलोड कर लेते हैं तो इसमें कई प्रेयर्स हैं जिसे कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं. जो प्रोफेशनल्स 'तराबी'जैसी बड़ी प्रेयर्स को नहीं पढ़ सकते उनके लिए यह दूसरा विकल्प बन सकता है.

Technology News inextlive from Technology News Desk