वैज्ञानिकों ने बनाई दिल की धड़कन को पहचानने वाली कमाल की मोबाइल ऐप
हाल ही में फिनलैंड की तुर्कु यूनिवर्सिटी में दिल की बीमारियों को लेकर हुई एक बड़ी रिसर्च के बाद वैज्ञानिकों ने यह नई ऐप विकसित की है। इस यूनीवर्सिटी के सीनियर रिसर्च साइंटिस्ट Tero Koivisto ने खुलासा किया है कि उनके द्वारा बनाई गई यह मोबाइल ऐप ब्रेन स्ट्रोक या हैमरेज से बचाव में कारगर साबित हो सकती है। उनके मुताबिक यह ऐप स्ट्रोक के सबसे बड़े कारण यानि दिल की अनियमित धड़कन की समस्या (आट्रियल फाइब्रिलेशन) की आसानी से पहचान कर सकती है। आसान भाषा में समझें तो इस मोबाइल ऐप की मदद से कोई भी व्यक्ति आसानी से यह जान सकता है कि उसकी धड़कन ठीक है या उसमें कोई प्रॉब्लम है। अगर कोई समस्या नजर आए तो व्यक्ति पहले ही उसके प्रति एलर्ट होकर दवाएं और इलाज ले सकता है।
दिल की सेहत का राज बताएगी आपके हाथों की मजबूत पकड़, नई रिसर्च में हुआ खुलासा
सालों की रिसर्च के बाद ऐप ने दिए सटीक रिजल्ट
फिनलैंड की इस यूनिवर्सिटी में हुए शोध में यह बात सामने आई कि, ब्रेन स्ट्रोक या हेमरेज से बचाव में दिल की अनियमित धड़कन की समय पर पहचान होना सबसे जरूरी होता है और ये मोबाइल ऐप इस काम में सबसे बड़ी जिम्मेदारी निभाने की क्षमता रखता है। यानि कि इस ऐप की मदद से समय रहते कई लोगों की जिदंगी बचाई जा सकती है। वैज्ञानिकों ने इस ऐप को लेकर यह बात तक कही, जब दिल की बीमारी से जूझ रहे 300 रोगियों पर की गई एक लंबी रिसर्च के बाद सही परिणाम सामने आए। वास्तव में दिल की अनियमित धड़कन की पहचान करने में इस ऐप के रिजल्ट 96 परसेंट तक बिल्कुल सटीक साबित हुए। फेमस साइंस जर्नल में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक इस ऐप से जुड़ी रिसर्च में करीब 7 सालों का लंबा समय लगा है। उम्मीद की जा रही है कि जल्दी ही यह ऐप आम लोगों के लिए उपलब्ध हो जाएगी।
एक बार Kiss करने से मुंह में समा जाते हैं 8 करोड़ बैक्टीरिया! यह जानकर क्या प्यार करना छोड़ देंगे?
Technology News inextlive from Technology News Desk