फ्यूल इफिशिएंट होगी नई स्विफ्ट कारें
अगर आप एक नई कार खरीदते समय फ्यूल इफिशिएंसी की ओर ध्यान देते हैं तो आप मारुति स्विफ्ट के फेसलिफ्ट मॉडल्स को अपनी पसंदीदा कारों में शामिल कर सकते हैं. दरअसल ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति 'स्विफ्ट' के फेसलिफ्ट वेरियंट्स को नवंबर में लांच कर रही है. इन वेरिएंट्स को रिडिजाइन करते टाइम कंपनी ने इसकी फ्यूल इफिशिएंसी पर खासी मेहनत की है. इसके साथ ही नई स्विफ्ट में कई हाईएंड फीचर्स भी पाए जा सकते हैं.
इंटिरियर में हैं कॉस्मेटिक चेंजेज
इस कार के इंटीरियर और एक्सटीरियर में सिर्फ कॉस्मेटिक चेंजेज आए हैं. मसलन हैचबेक मॉडल की कार का बंपर को रिडिजाइन किया गया है और नया बंपर एल शेप में है. इसके साथ ही एयर डेम को रिडिजाइन किया गया है. अगर कार के एक्सटीरियर की बात करें तो नए व्हीकल में दो एक्सटिरियर शेड्स मिलेंगे. इसके अलावा कार के टॉप मॉडल में बिना चाभी के एंट्री करने का फीचर है. कार में ब्लूटूथ, एबीएस और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रिब्यूशन, एयरबैग्स आदि फीचर्स हैं.
इंजन भी है मजबूत
Hindi News from India News Desk
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk