ऐसे होंगे कलर ऑप्शंस
सूत्रों से मिली जानकारी पर गौर करें तो सामने आता है कि HTC वन A9 एसिड गोल्ड, ओपल सिल्वर, डीप गार्नेट, कार्बन ग्रे, रोज गोल्ड व कास्ट आयरन रंगों में मार्केट में आ सकता है। इसके साथ ही तस्वीरों में फोन के लुक का भी बहुत कुछ अंदाजा लगाया जा सकता है। इसको देखते हुए ऐसा लगता है कि HTC वन A9 आईफोन 6 से काफी कुछ मिलता-जुलता है। वहीं इसके बैक कैमरे को आईफोन 6 की तरह टॉप राइट में न लगाकर सेंटर में लगाया गया है।  

ऐसे होंगे स्पेसिफिकेशंस
बात करें इसके स्पेसिफिकेशंस की तो HTC A 9 पर आपको मिलेगा 5 इंच का एचडी डिस्प्ले। इसके साथ में फोन को पावर देगा 1.96 GHz मीडिया टेक हेलियो X20 डेका-कोर प्रोसेसर। इतना ही नहीं फोन पर आपको मिल रही है 4 GB की रैम। इसके अलावा फोन की मेमोरी पर आएं तो आपको फोन पर मिलेगी 16 GB की इंटरनल मेमोरी।

ऐसा होगा दमदार कैमरा
कैमरे पर चर्चा करें तो मालूम पड़ता है कि माइक्रो एसडी स्लॉट के साथ इसपर आपको मिलेगा 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 4 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा। फोन को पावर देने के लिए इसपर आपको मिलेगी 2150 mAh की बैट्री भी। इन सभी खूबियों के साथ HTC के इस फोन का लोगों को है बेसब्री के साथ इंतजार।

inextlive from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk