आर्मी चीफ के रूप में जनरल बिक्रम सिंह का वर्क पीरियड दो वर्ष, तीन महीना होगा. आर्मी में 41 साल की सर्विस और वर्ल्डर की सेकेंड सबसे बडी फौज की 26 महीने तक कमान संभालने के दौरान बेशुमार कंट्रोवर्सीज से घिरे रहने वाले जनरल विजय कुमार सिंह ने 31 मई 2012 को रिटायरमेंट ले लिया. इससे पहले जनरल वी के सिंह ने अमर जवान ज्योति पर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और साउथ ब्लॉक में उनकी फेयरवेल के लिए गार्ड आफ आनर पेश किया गया. नए आर्मी चीफ जनरल बिक्रम सिंह ने सेना की वर्किंग वेल्यु् को ज्यादा स्ट्रांग और मार्डनइज्म के बैड इफेक्ट से बचा कर मार्डन बनाने का प्रॉमिस किया है.
 
जनरल वी के सिंह ने आर्मी चीफ के रूप में 31 मार्च 2010 को अपनी रिस्पांसिबिलिटी संभाली थीं और उनकी इमेज एक ऑनेस्ट, स्ट्रांग और स्टेट फॉरवर्ड ऑफिसर की रही है. उनके साथ एज से रिलेटेड मामले समेत कई कंट्रोवर्सीज जुड़ी रही है.

National News inextlive from India News Desk