'पूछ ओ' से पूछिए ऑटो के बारे में!

Delhi Intigrated Multi Model Transit System ने 'पूछ ओ' ऐप डेवलप किया है. इसकी मदद से लोग जीपीएस लगे ऑटो को अपने स्मार्टफोन से कॉल कर बुला सकता है. इस ऐप को केवल एंड्रॉइड फोन पर गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. इसके बाद फोन के जीपीएस के जरिए मैप से सबसे पास के ऑटो का पता लगाया जा सकता है.

आइफोन पर भी होगा जल्दी ही अवेलेबल

जंग ने कहा कि यह एक मॉडर्न टेक्नॉलॉजी है. जो खासकर रात में महिलाओं के लिए यूजफुल साबित होगी. इस ऐप से ऑटो की बुकिंग करने के बाद लोग अपने जगह के बारे में फेसबुक और ट्विटर पर भी अपने फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स से कॉन्टैक्ट में रह सकता है. इसकी खास बात ये है कि आप अपने ट्रैवेल के खर्च का अनुमान भी लगा सकता है. इससे यह भी उसे पता लग जाएगा कि जिस ऑटो को उसने बुलाया है, वह उसकी तरफ आ भी रहा है या नहीं.  ऐप को जल्द ही आईफोन पर भी अवेलेबल कराया जाएगा.

ड्राइवरों को भी मिलेगा फायदा

डीआईएमटीएस के मैनेजिंग डायरेक्टर एसएन सहाय ने कहा कि ऑटो ड्राइवरों को भी इससे फायदा मिलेगा. उन्हें भी यात्री जल्दी मिलेंगे. उन्होंने बताया कि दिल्ली में 24 हजार ऑटो हैं, जिनमें जीपीएस लगे हुए हैं. उम्मीद है कि और भी ऑटो को इनमें शामिल किया जाएगा.

ले जाने से मना नहीं कर सकेंगे ड्राइवर

एडीशनल सीपी (ट्रैफिक) अनिल शुक्ला ने कहा कि अगर 'पूछ ओ' से कॉल करने पर ड्राइवर जाने से इनकार करता है तो उस पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा. ट्रैफिक पुलिस को भी इस ऐप से जुड़ने के लिए कहा जाएगा.

Technology News inextlive from Technology News Desk