कानपुर। नेटफ्लिक्स ने ऐलान किया है कि वो अपने भारतीय फैंस के लिए मेड इन इंडिया नाम का एक प्लान लेकर आया है। इस प्लान का इस्तेमाल यूजर्स सिर्फ अपने स्मार्टफोन और टैबलेट्स में ही कर सकते हैं। कंपनी के मुताबिक पिछले कुछ वक्त में भारत वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विसेज के एक जबरदस्त मार्केट में बदल चुका है। अब यहां के दर्शक मोबाइल पर भारी संख्या में वेब सीरीज देख रहे हैं। ऐसे में हमने इस नए प्लान के दाम काफी कम रखे हैं ताकि भारत में तेजी से बढ़ रहे स्मार्टफोन्स यूजर्स के बीच नेटफ्लिक्स के सब्सक्राइबर्स की तादात बढ़ सके।
सिर्फ इंडिया के लिए है ये स्पेशल प्लान
नेटफ्लिक्स ने खुलासा किया कि इंडिया में सिर्फ मोबाइल यूजर्स के लिए सस्ता प्लान लाना लॉन्ग टर्म मार्केट में बने रहने के लिए किया गया है। आज से इंडिया में सब्सक्राइबर्स 199 रुपये में अपने फोन पर नेटफ्लिक्स को प्रति माह देख सकेंगे। नेटफ्लिक्स के एक अधिकारी ने बताया कि फिलहाल इंडिया ही ऐसी मार्केट है जहां कंपनी ने अपना ये सस्ता प्लान लॉन्च किया है।
क्या है ये मेड इन इंडिया 199 प्लान
नेटफ्लिक्स का ये पर मंथली प्लान केवल स्मार्टफोन और मोबाइल्स के लिए है। हालांकि पहले खबर आ रही थी कि इस प्लान को कंपनी 250 रुपये प्रति माह पर जारी करेगी। फिलहाल अगर आप नेटफ्लिक्स का ये पैक लेते हैं तो आप उसका कोई भी कनटेंट लैपटॉप और कंप्यूटर पर कनेक्ट करके नहीं देख पाएंगे। वहीं आगे नेटफ्लिक्स 199 रुपये वाले प्लान में 480p रिज़ॉल्यूशन पर एसडी या कहें स्टैंडर्ड डेफिनिशन कंटेंट ही देगा। इस प्लान में एचडी या 720P वीडियो स्ट्रीम सपोर्ट नहीं मिलेगा।
किस तरह साइन अप करें 199 प्लान
नेटफ्लिक्स का 199 प्लान साइन अप करने के लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में नेटफ्लिक्स ऐप डाउनलोड करें या उनकी ऑफिशियल साइट पर जाएं। इसके बाद 'मोबाइल प्लान फॉर 199 पर मंथ' ऑप्शन को सलेक्ट करें। उसके बाद अपनी अकाउंट डीटेल्स भरें और 199 प्लान को चूज करें। टेक क्रंच के मुताबिक जो नए सब्सक्राइब्रस होंगे उन्हें पहले महीने फ्री स्ट्रीमिंग सर्विस मिलेगी। प्लान साइन अप करने का भुगतान आपको अपने क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से करना होगा।
एप्पल ने अपडेट किए आईफोन और वाॅच ऑपरेटिंग सिस्टम, करें फ्री में डाउनलोड
बैंड जो आपकी फिटनेस का रखे खयाल, 14 सौ रुपये से शुरू, जानें खासियत
इंडियन यूजर्स 70 परसेंट मोबाइल डेटा खर्च करते हैं इंटरटेनमेंट पर
नेटफ्लिक्स ने फिक्की-ईवाई 2019 की रिपोर्ट के आधार पर बताया कि भारतीय यूजर्स अपने मोबाइल डेटा का 70% से अधिक मनोरंजन के लिए खर्च करते हैं। नेटफ्लिक्स सभी जॉनर और ऐज ग्रुप्स के लिए भारतीय फिल्मों और वेब सीरीज में भारी निवेश कर रहा है, जिसमें सेक्रेड गेम्स, चॉपस्टिक्स और माइटी लिटिल भीम जैसे मेास्ट पॉपुलर शो शामिल हैं। कंपनी के मुताबिक 13 नई फिल्में और 9 ओरिजनल वेब सीरीज पाइपलाइन में हैं, जो जल्दी ही दर्शकों को देखने को मिलेंगी।