कानपुर (इंटरनेट डेस्क)।IC 814 Web Series Row: 'आईसी-814 - द कंधार हाईजैक' में आतंकवादियों के लिए हिंदू नामों के इस्तेमाल पर विवाद उठने के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (आईबी मिनिस्ट्री) ने नेटफ्लिक्स के कंटेंट हेड को तलब किया है। आईबी मिनिस्ट्री ने ओटीटी सीरीज के कथित विवादास्पद पहलुओं पर स्पष्टीकरण मांगा है। एक्स पर बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड करने के बाद यह बात सामने आई है। सोशल मीडिया यूजर्स वेब सीरीज में आतंकवादियों के 'हिंदू' नाम रखने पर अपनी निराशा साझा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीरीज मेकर्स को भोला और शंकर जैसे हिंदू नामों के बजाय आतंकवादियों के वास्तविक नाम रखने चाहिए थे। यह शो 24 दिसंबर, 1999 को काठमांडू-दिल्ली मार्ग पर आईसी 814 में हुए अपहरण के इर्द-गिर्द घूमता है।

एक्स पर बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड

एक्स पर बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड हो रहा है। लोगों का कहना है कि बॉलीवुड हमेशा से ही देश पर एक कलंक रहा है। उसने कभी भी हमारे राष्ट्र हित को नहीं समझा। आईसी 814 के आतंकवादी धर्म से इस्लामिक थे और वेबसीरीज में उन्हें भोला और शंकर जैसे हिंदू नाम दिए गए थे। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि क्या हम नेटफ्लिक्स और अनुभव सिन्हा की इस हिंदूफोबिक फिल्म का बहिष्कार कर सकते हैं, जिसमें आईसी 814 अपहरणकर्ताओं का नाम भोला और शंकर दिखाया गया है। याद है कि कैसे हमने लाल सिंह चड्ढा को सुपर फ्लॉप बनाकर आमिर को घुटनों पर ला दिया था? अब इस फिल्म को भी गटर में डालने का नंबर है।

लोग कर रहे है इस तरह से पोस्ट
एक अन्य यूजर ने लिखा, "#बॉलीवुड हमेशा से ही देश पर एक कलंक रहा है। बॉलीवुड ने कभी भी हमारे राष्ट्र हित को नहीं समझा। बॉलीवुड भारत को गलत रोशनी में दिखाता है। आईसी 814 के आतंकवादी धर्म से इस्लामिक थे और वेबसीरीज में उन्हें भोला और शंकर जैसे हिंदू नाम दिए गए थे। #BoycottBollywood।"

एक ट्वीट में लिखा था, "क्या हम नेटफ्लिक्स और अनुभव सिन्हा की इस हिंदूफोबिक फिल्म का बहिष्कार कर सकते हैं, जिसमें आईसी 814 अपहरणकर्ताओं का नाम भोला और शंकर दिखाया गया है। याद है कि कैसे हमने लाल सिंह चड्ढा को सुपर फ्लॉप बनाकर आमिर को घुटनों पर ला दिया था? अब इस फिल्म को भी गटर में डाल दो।"

एक अन्य यूजर ने लिखा, "आईसी 814 के आतंकवादियों के नाम - अहमद उमर सईद शेख, मसूद अजहर और मुश्ताक अहमद जरगर। फिल्म में - शंकर और भोला! जब तक हमारे पास @anubhavsinha जैसे लोग हैं, तब तक ओसामा बिन लादेन भी नोबेल शांति पुरस्कार जीतेगा।"

National News inextlive from India News Desk