इसके पहले कंपनी ने कहा था कि उसके फूड प्रोडक्ट्स में घोड़े का मांस नहीं है. कंपनी अब अपने सभी प्रोडक्ट्स का टेस्ट करवाएगी. मिलावट की खबर के बाद फूड प्रोडक्ट्स बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी नेस्ले ने अपने कुछ फूड प्रोडक्ट्स बाजार से हटा लिए हैं.
जर्मनी की कंपनी भी विवाद में
जर्मनी की रियायती दर पर सामान बेचने वाली कंपनी लिड्ल ने अपने फिनलैंड, डेनमार्क और स्वीडेन की दुकानों में से तैयार खाद्य उत्पाद वापस ले लिया है और कंपनी ने भी इन उत्पादों में घोड़े का मांस होने की पुष्टि की है. इस बीच जिस फ्रांसीसी कंपनी पर 750 टन घोड़े का मांस, गोमांस के तौर पर भेजने का आरोप है उसे कीमा, सासेज और खाने लिए तैयार उत्पादों का उत्पादन शुरू करने की मंजूरी दी गई है. कंपनी ने इटली और स्पेन से अपने दो खाद्य पदार्थों बुइटोनी बीफ रेवोली और बीफ टॉर्टिलेनी को हटा लिया है.
खाद्य सुरक्षा नियम कड़े
यूरोप में घोड़े के मांस के विवाद के बाद जर्मनी ने अपने यहां खाने-पीने की चीजों से संबंधित नियमों को कड़ा कर दिया है. जर्मनी ने इसके लिए पूर्व चेतावनी व्यवस्था योजना शुरू की है. जर्मनी की राजधानी बर्लिन में राष्ट्रीय कार्ययोजना पेश करने के दौरान कृषि एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री एलिस आइगनेर ने रविवार को कहा कि शुक्रवार को गोमांस के खाद्य उत्पादों का डीएनए परीक्षण किया गया, जिसे यूरोपीय संघ की ओर से मंजूर कर लिया गया. लेकिन जर्मनी बगैर-लेबल वाले घोड़े के मांस के लिए अपने परीक्षण स्वयं करेगा.
International News inextlive from World News Desk