शवों की संख्या में इजाफा हो सकता
नेपाल में भूकंप के बाद हुई भारी तबाही में काफी संख्या में लोग मारे गए हैं. अभी भी यहां पर मलबे में दबे शव निकाले जा रहे हैं. इस दौरान करीब 5 हजार से अधिक लोगों के शव निकाले जा चुके हैं. ऐसे में साफ है कि अभी भी यहां पर शवों की संख्या में इजाफा हो सकता है. इस बात की उम्मीद दो दिन पूर्व नेपाल के पीएम भी जता चुके हैं. उन्होंने कहा कि मृतकों की संख्या 10 हजार तक जा सकती है.हालांकि इस दौरान यहां पर बचाव कार्य काफी तेजी से किया जा रहा है. लोगों को खाने पीने रहने और उपचार के सारे इंतजाम किए जा रहे हैं. भारत, इजराइल, फ्रांस आदि देश भी नेपाल पीडितो की मदद से पूरी तरह से जुटे हैं.
नई जगह अपना आशियाना चाहते
इस बीच यह भी बात खबरें सामने आ रही है कि यहां पर लोग अब लाशों के सड़ने से महामारी फैलने के खतरे से घबरा रहे हैं. वे वहां मिल रही खाने पीने की चीजों को लेकर भी काफी सशंकित हैं. उनके जेहन में यह बात पहले से है कि किसी भी आपदा के बाद महामारी काफी तेजी से फैलती है. ऐसे में अब यहां के हालात काफी नाजुक हैं. लोग बस किसी तरह से नई जगह अपना आशियाना चाहते हैं. सूत्रों की मानें तो इस संबंध में अब वहां के डाक्टर्स भी महामारी फैलने का खतरा बता रहे हैं, क्योंकि अब यहां के हालात काफी गंभीर है. चारो तरफ लाशें होने से यहां पर अब उनके संड़ने की गंध आ रही है. जिससे इस बदबू से लोग काफी बेहाल है और वे खुली और साफ हवा में सांस लेने को परेशान हैं.Hindi News from World News Desk
International News inextlive from World News Desk