कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Nepal Recent Air Crashes: नेपाल की सौर्य एयरलाइंस द्वारा संचालित बॉम्बार्डियर CRJ 200 प्लेन के राजधानी काठमांडू के एयरपोर्ट से उड़ान भरते समय क्रैश हो जाने और उसमें आग लग जाने से कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई। इस दुर्भाग्यपूर्ण यात्री विमान का केवल पायलट ही बच पाया, जिसमें केबिन क्रू सहित 19 लोग सवार थे।
11 जुलाई, 2023
मध्य नेपाल में एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया, जिसमें सवार सभी छह लोगों की मौत हो गई। हेलिकॉप्टर ने देश के सोलुखुनवु जिले से उड़ान भरी थी, जो माउंट एवरेस्ट और अन्य ऊंची पर्वत चोटियों का घर है। मृतकों में पांच मैक्सिकन नागरिक और एक नेपाली पायलट शामिल थे।
15 जनवरी, 2023
नेपाल की यति एयरलाइंस का एक ट्विन-इंजन एटीआर 72 विमान पोखरा में क्रैश हो गया, जिसमें सवार सभी 72 लोग मारे गए। यह 1992 के बाद से देश में सबसे खराब हवाई दुर्घटना थी, जब पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का विमान काठमांडू में उतरने की कोशिश करते समय एक पहाड़ी से टकरा गया था, जिसमें सवार सभी 167 लोग मारे गए थे।
29 मई, 2022
काठमांडू से 125 किलोमीटर पश्चिम में पोखरा से उड़ान भरने के 15 मिनट बाद क्रैश हुए डे हैविलैंड कनाडा DHC-6-300 ट्विन ओटर विमान में सोलह नेपाली, चार भारतीय और दो जर्मन मारे गए।
27 फरवरी, 2019
पूर्वी नेपाल में खराब मौसम के कारण एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया, जिसमें देश के तत्कालीन पर्यटन मंत्री रवींद्र प्रसाद अधिकारी सहित सभी सात लोगों की मौत हो गई।
12 मार्च, 2018
बांग्लादेश स्थित यूएस-बांग्ला एयरलाइंस द्वारा संचालित एक विमान में सवार 71 लोगों में से 51 की मौत हो गई, जब काठमांडू के पहाड़ी एयरपोर्ट पर लैंडिंग स्ट्रिप के पास बादल छाए रहने के कारण विमान क्रैश हो गया।
24 फरवरी, 2016
खराब मौसम के कारण एक छोटा विमान क्रैश हो गया, जिसमें सवार सभी 23 लोगों की मौत हो गई। तारा एयर द्वारा संचालित ट्विन ओटर विमान पश्चिमी नेपाल में पोखरा से जोमसोम के लिए उड़ान भर रहा था।
National News inextlive from India News Desk