काठमांडू (रॉयटर्स)। नेपाल में एक प्राइवेट एयरलाइन्स द्वारा संचालित एक छोटे विमान ने रविवार को माउंट एवरेस्ट के पास एक पहाड़ी इलाके में उड़ान भरने के दौरान एक खड़े हेलिकॉप्टर में टक्कर मार दी। हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में एक को-पायलट सहित तीन लोगों की मौत हो गई है। Let-L-410 विमान लुकाला के तेनजिंग हिलेरी हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ, जो काठमांडू से 125 किलोमीटर दूर है। समिट एयर द्वारा संचालित विमान, यात्रियों को नहीं ले जा रहा था क्योंकि यह तेनजिंग हिलेरी हवाई अड्डे से निकलने की कोशिश कर रहा था। दरअसल, इस हवाई अड्डे को रनवे की कमी और पहाड़ों से घिरे स्थान के कारण दुनिया के सबसे खतरनाक हवाई अड्डों में से एक माना जाता है।
किम जोंग बोले, अगर अमेरिका का रवैया रहा सही तो हम भी तीसरी बार ट्रंप से मिलने को तैयार
मौके पर दो लोगों की मौत
अधिकारियों ने कहा कि दुर्घटना का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। हवाईअड्डे के अधिकारी प्रताप बाबू तिवारी ने कहा कि दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि तीसरे की मौत काठमांडू के एक अस्पताल में इलाज के दौरान हुई। मृतकों में दो सुरक्षा गार्ड हैं, जो हेलीकॉप्टर के पास खड़े थे। विमान का पायलट समेत तीन अन्य लोग इस हादसे में घायल हुए हैं। बता दें कि नेपाल के पहाड़ी इलाकों में हवाई दुर्घटनाएं आम हैं। फरवरी में एक हेलीकॉप्टर पूर्वी नेपाल में खराब मौसम के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे देश के पर्यटन मंत्री समेत सात लोगों की मौत हो गई थी।
International News inextlive from World News Desk