कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Nepal Plane Crash: नेपाल की राजधानी काठमांडू में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां से एक प्लेन टेकऑफ के दौरान यानी कि उड़ान भरते समय बुधवार को रनवे से फिसलने के बाद क्रैश हो गया है। प्लेन के फिसलने पर उसमें आग लग गई और 8 लोगों की डेथ हो गयी है। केवल पायलट ही जीवित बचा है। रिपोर्टों के मुताबिक हादसे के वक्त प्लेन में 19 लोग सवार थे। सौर्य एयरलाइंस का प्लेन काठमांडू से रिसॉर्ट शहर पोखरा जा रहा था। प्लेन क्रैश वाली जगह से जो वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर प्लेन के पूरी तरह जले हुए अवशेष दिखाई दे रहे हैं।


प्लेन का मलबा एक खाई में बिखरा हुआ
वहीं हादसे को लेकर स्थानीय मीडिया की तस्वीरों में धुआं उठता हुआ और प्लेन का मलबा एक खाई में बिखरा हुआ दिखाई दे रहा है। आग पर काबू पा लिया गया है। नेपाल में इंटरनेशनल और डोमेस्टिक फ्लाइट्स के लिए मुख्य एयरपोर्ट त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट इमरजेंसी दल के काम करने के कारण बंद कर दिया गया है।
स्पष्ट नहीं हो पाया है कि प्लेन कैसे फिसला
अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि प्लेन कैसे फिसला और उसमें सवार लोग किस स्थिति में थे। काठमांडू में मानसून की बारिश का मौसम है, लेकिन दुर्घटना के समय बारिश नहीं हो रही थी। हालांकि, राजधानी में विजिबिलिटी कम रही। सौर्य एयरलाइंस डोमेस्टिक रूट्स पर बॉम्बार्डियर सीआरजे 200 का संचालन करती है।

International News inextlive from World News Desk