काठमांडू (एएनआई)। नेपाल की संसद के निचले सदन के अध्यक्ष कृष्ण बहादुर महारा ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। संसदीय सचिवालय में काम करने वाली एक महिला कर्मचारी ने स्पीकर महारा पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। उन्होंने अपना इस्तीफा सदन के उपाध्यक्ष शिवमया तुंबाहमेपे को सौंप दिया है। महारा ने अपने पत्र में कहा, 'सोमवार से ही मीडिया चैनल और लोग मेरे चरित्र पर सवाल उठा रहे हैं और मुझ पर आरोप लगा रहे हैं। मुझ पर लगे आरोप की जांच निष्पक्ष हो, इसलिए मैं अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूं।' बता दें कि महारा पर दुष्कर्म का आरोप लगने के बाद नेपाल की कई राजनीतिक पार्टियों ने उन्हें अपने पद से इस्तीफा देने का सुझाव दिया है। इसके बाद ही उनके तरफ से इस तरह का निर्णय लिया गया है।
पति नहीं था, तब किया दुष्कर्म
पीड़िता का आरोप है कि महारा ने रविवार शाम काठमांडू के तिकुने इलाके में स्थित किराये के एक घर में उसके साथ दुष्कर्म किया। उस समय पीड़िता का पति घर में नहीं था। पीडि़ता ने मीडिया में कहा, 'मैं और मेरे पति दोनों कुछ दिनों से महारा को निजी तौर पर जानते थे। वह पहले भी कई बार मेरे घर आए थे लेकिन तब मेरे पति घर में मौजूद रहते थे। रविवार रात आठ बजे वह नशे में धुत होकर मेरे घर पहुंचे थे।'
PM Narendra Modi birthday: नेपाल के प्रधानमंत्री ने तीन भाषाओं में दी जन्मदिन की बधाई
अभी तक पुलिस से नहीं की इस मामले में शिकायत
हालांकि, पीड़िता ने अभी तक पुलिस में इस मामले को लेकर शिकायत नहीं दर्ज कराई है। वहीं, महारा के निजी सचिवालय ने दुष्कर्म के आरोप को खारिज कर दिया है। उनके प्रेस सचिव ने कहा, 'ये आरोप बेबुनियाद और भ्रामक हैं। इनमें किसी भी तरह की सच्चाई नहीं है।' प्रेस सचिव ने दावा किया कि महारा को बदनाम करने और उनसे बदला लेने के लिए आरोप लगाए गए हैं। उन्होंने कहा, 'संसदीय सचिवालय के स्वास्थ्य विभाग में कोई जगह खाली नहीं थी। पीड़िता के अलावा कई मेडिकल कर्मचारी विभाग में अपनी पोस्टिंग की मांग कर रहे थे लेकिन यह हमारे हाथ में नहीं था। इसी का बदला लेने के लिए पीड़िता ने स्पीकर पर झूठा आरोप लगाया है।'
International News inextlive from World News Desk