काठमांडू (एजेंसियां)। Nepal Earthquake : नेपाल में शुक्रवार की देर रात आए भीषण भूकंप के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 128 हो गई। उत्तर-पश्चिमी नेपाल में आए 6.4 तीव्रता के भूकंप का केंद्र जजरकोट जिले के लामिडांडा में था। सरकारी नेपाल टेलीविजन के अनुसार, पश्चिमी नेपाल के जजरकोट और रुकुम जिलों में 80 लोग मारे गए और 140 से अधिक लोग घायल हो गए। अधिकारियों के मुताबिक मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका है। शुक्रवार रात 11.47 बजे आए भूकंप का असर काठमांडू और आसपास के जिलों और यहां तक कि पड़ोसी भारत में नई दिल्ली तक महसूस किया गया। दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और बिहार समेत उत्तर भारत के कई जिलों में भी भूकंप के तेज झटके महसूस होने पर लोग घरों से बाहर निकल आए थे।

नेपाल पीएम ने जताया दुख
नेपाल पीएमओ ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया कि नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने भूकंप से हुई जानमाल की हानि पर दुख व्यक्त किया। प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल "प्रचंड" ने शुक्रवार रात 11:47 बजे जजरकोट के रामीडांडा में आए भूकंप से हुई मानवीय और भौतिक क्षति पर गहरा दुख व्यक्त किया है और तत्काल बचाव और राहत के लिए सभी 3 सुरक्षा एजेंसियों को तैनात किया है। प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल 'प्रचंड' शनिवार सुबह मेडिकल टीम के साथ घटना स्थल की ओर रवाना हुए। अधिकारियों ने कहा कि नेपाल सेना और नेपाल पुलिस दोनों के जवानों को बचाव कार्य में लगाया गया है।

National News inextlive from India News Desk