1. ऑपरेशन मैत्री विदेशी जमीन पर भारत के सबसे बड़े राहत और बचाव अभियानों में से एक है.
2. इस अभियान की कमान मेजर जनरल जेएस संधू के हाथों में है.
3. राहत और बचाव अभियान में दो दर्जन से अधिक एयरक्राफ्ट व हेलीकॉप्टर लगाए गए हैं.
4. नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एनडीआरएफ) की 10 टीमें नेपाल में राहत और बचाव कार्य में लगी हैं. प्रत्येक टीम में 45 सदस्य हैं. 6 और टीमों की तैनाती की तैयारी है.
5. राहत और बचाव कार्यों में भारतीय सेना गुरखा रेजीमेंट के पूर्व सैनिकों की सहायता ले रही है.
6. 40 सदस्यीय आर्मी इंजीनियरिंग टास्क फोर्स नेपाल पहुंच गई है. जो बंद रास्तों को खोलने में मदद कर रही है.
7. इंडियन एयरफोर्स की रैपिड रिएक्शन एयरो मेडिकल टीम भी नेपाल पहुंच चुकी है. जो भूकंप में घायल लोगों को चिकित्सा कर रही है.
8. इंडियन आर्मी ने सैटेलाइट कम्यूनिकेशन के लिए 10 इनमारसेट नेपाल भेजे हैं.
9. इंडियन एयरफोर्स ने सोमवार शाम तक 2246 लोगों को एयरलिफ्ट किया था.
10. भारत की ओर से 10 टन कंबल, 50 टन पानी और 22 टन खाना पीड़ितों के लिए पहुंचाया जा चुका है.
Interesting News inextlive from Interesting News Desk