काठमांडू (एएनआई/ पीटीआई)। Nepal Bus Accident: नेपाल में बड़ा हादसा हो गया है। खबर आ रही है कि नेपाल में 40 यात्रियों को लेकर जा रही बस तनहुन जिले में मार्सियांगडी नदी में गिर गई। नेपाल पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि 40 लोगों को लेकर जा रही एक भारतीय यात्री बस नदी में गिर गई। हादसे की सूचना मिलने के तुरंत बाद यहां पर राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। हादसे में 14 लोगों के मारे जाने की खबर आ रही है।

बस पोखरा से काठमांडू जा रही थी
वहीं जिला पुलिस कार्यालय तनहुन के डीएसपी दीपकुमार राया ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा, "यूपी एफटी 7623 नंबर प्लेट वाली बस नदी में गिर गई। अधिकारी के अनुसार, बस पोखरा से काठमांडू जा रही थी। वहीं घटना के बारे में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।

क्या बस में उत्तर प्रदेश का कोई
इस बीच, उत्तर प्रदेश राहत आयुक्त ने कहा, "नेपाल की घटना के संबंध में हम यह पता लगाने के लिए संपर्क स्थापित कर रहे हैं कि क्या बस में उत्तर प्रदेश का कोई व्यक्ति था।घटना के बारे में और जानकारी की प्रतीक्षा है। इस साल जुलाई में नेपाल में दो बसों में सवार 65 लोग उफनती त्रिशूली नदी में बह गए थे। काठमांडू जाने वाली एंजेल बस और गणपति डीलक्स की यह घटना, जो काठमांडू से रौतहट के गौर जा रही थी, उस क्षेत्र में भारी बारिश के बीच हुई।

International News inextlive from World News Desk