सिंधुपालचौक (एएनआई)। नेपाल के सिंधुपालचौक जिले में शुक्रवार को यात्रियों से भरी बस दुर्घटना का शिकार हो गई है। इस हादसे में कम से कम 14 लोग मारे गए हैं। पुलिस ने  बताया कि पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सिंधुपालचौक के पुलिस उपाधीक्षक माधवराज काफले ने एएनआई को फोन पर मरने वाले लोगों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया, 'इस भयानक हादसे में कुल 98 लोग घायल हुए हैं।कुल घायलों में से 67 का धुलिखल अस्पताल में इलाज चल रहा है, वहीं सोलह लोगों का इलाज शीर मेमोरियल अस्पताल में चल रहा है। जब्कि काठमांडू के बीर अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में पंद्रह लोग भर्ती हैं और एक का इलाज नोबेल मेडिकल कॉलेज में और एक अन्य यात्री इलाज नोबेल अस्पताल में चल रहा है।'

नेपाल में भारतीय तीर्थयात्रियों से भरी बस को ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर, 2 लोगों की मौत और 21 घायल

ओवरलोड थी बस

पुलिस को संदेह है कि बस ओवरलोड थी और दुर्घटना के समय यात्रियों की संख्या 120 से अधिक हो सकती है। एक टायर पंचर को दुर्घटना का मुख्य कारण माना जा रहा है क्योंकि यह ढलान से लगभग 100 मीटर नीचे की ओर घूमा हुआ है। बता दें कि इससे पहले जून में भारतीय तीर्थयात्रियों से भारी बस रौतहट जिले में दुर्घटना का शिकार हो गई थी। इस हादसे में दो भारतीय तीर्थयात्रियों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 21 लोग घायल हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा था कि बस में सवार सभी 60 लोग भारतीय थे।

International News inextlive from World News Desk