नेहरु की सहमति पर नेताजी की हत्या
बीजेपी लीडर सुब्रमण्यम स्वामी ने स्वतंत्रता सेनानी सुभाषचंद्र बोस के जन्मदिन पर नेताजी की मौत के रहस्य पर एक नए रहस्य को उजागर किया है. सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की हत्या तत्कालीन रूसी तानाशाह जोसेफ स्टालिन ने अपने ही देश में कराई थी. इस हत्या में तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की भी सहमति थी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सुनंदा पुष्कर हत्याकांड में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी पूछताछ होनी चाहिए.
रूस में हुई थी नेताजी की हत्या
सुभाष जयंती पर मेरठ के पीएल शर्मा स्मारक के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे सुब्रह्मण्यम स्वामी ने पत्रकारों से बातचीत में कई रहस्योद्घाटन किए. कहा कि देश की आजादी के लिए जीवन को समर्पित करने वाले सुभाष चंद्र बोस का निधन ताइवान के विमान हादसे में नहीं हुआ था बल्कि उनकी हत्या रूस के तत्कालीन सत्ता प्रमुख जोसेफ स्टालिन ने अपने ही देश में कराई थी. उन्होंने बताया कि बोस की मौत की जांच के लिए कांग्रेस की ओर से गठित समितियां कभी ताइवान गई ही नहीं. सच्चाई यह है कि उस वर्ष 1945 में ताइवान में कहीं भी कोई हवाई दुर्घटना न तो दर्ज है और न ही बोस का नाम मृतकों की सूची में शामिल है. उन्होंने बताया कि जवाहरलाल नेहरू के तत्कालीन स्टेनोग्राफर श्यामलाल जैन मेरठ के ही थे. उन्होंने खोसला कमीशन के सामने अपने बयान में बताया था कि स्टालिन ने संदेश भेजा था कि "सुभाष चंद्र बोस हमारे पास है, उनके साथ क्या करना है?" उन्होंने बताया था कि इस पत्र का जवाब प्रधानमंत्री नेहरू ने उनसे ही लिखवाया था. हालांकि कमीशन ने इस पर विश्र्वास न कर उनसे सबूत मांगा था.
चिदंबरम ने कराया मेरठ दंगा
Hindi News from India News Desk
National News inextlive from India News Desk