मुंबई (पीटीआई)। नीतू कपूर ने मंगलवार को अपने दिवंगत पति, वेटेनर एक्टर ऋषि कपूर की कैंसर के खिलाफ लड़ाई में किसी देवदूत की तरह मदद करने के लिए बिजनेस मैगनेट मुकेश अंबानी और उनके परिवार को धन्यवाद दिया है। ऋषि कपूर का 67 साल की उम्र में 30 अप्रैल को एच एन रिलायंस अस्पताल में ल्यूकेमिया से दो साल की लंबी लड़ाई के बाद निधन हो गया।
सोशल मीडिया पर कहा शुक्रिया
ऋषि कपूर, अंबानी और उनकी पत्नी नीता के साथ अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए, नीतू कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए अंबानी परिवार के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने लिखा कि, "हमारे लिए, एक परिवार के रूप में, पिछले दो साल एक लंबी यात्रा रही है। कभी अच्छे दिन थे, और कभी बुरे दिन भी आए ।ये काफी इमोशंस से भरा सफर था। लेकिन यह एक ऐसी यात्रा है जिसे हम अंबानी परिवार के अथाह प्यार और समर्थन के बिना पूरा करने में सक्षम नहीं होते। नीतू ने कहा कि पिछले सात महीनों में अंबानी उनके पति की देखभाल के लिए हर तरह से साथ रहे। यह देखने के लिए कि उन्हें मेडिकल फेसिलिटी सही तरह से मिल रही हैं या नहीं अंबानी परिवार में से कोई ना कोई असपताल में आता रहता था।
अस्पताल के स्टाफ को भी बोला था शुक्रिया
नीतू ने यह भी कहा कि अंबानी परिवार ने ना सिर्फ वक्त और कंसर्न दिया बल्कि जब वो बहुत डरे हुए होते थे तो वे उनको हाथ थाम कर संभालते भी थे। इस अपनेपन के लिए उनको अपना अभिभावक और देवदूत बताते हुए नीतू कपूर ने कहा कि जो हम आपके लिए महसूस करते हैं, उसे मापा नहीं जा सकता। हम आपके दिल से आपके निस्वार्थ, एकजुट समर्थन और ध्यान के लिए कपूर परिवार की ओर से धन्यवाद करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपनी पोस्ट में बेटी रिद्धिमा और बेटे रणबीर कपूर का नाम भी लिखा। इससे पहले वे रविवार को, एच एन रिलायंस अस्पताल के मेडिकल स्टाफ और डॉक्टरों को भी धन्यवाद दे चुकी हैं।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk