नई दिल्ली (पीटीआई)। NEET UG Paper Leak Case: सीबीआई ने नीट-यूजी पेपर लीक मामले में एम्स पटना के तीन छात्रों से पूछताछ हो रही है। अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी ने मंगलवार को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी जमशेदपुर के 2017 बैच के सिविल इंजीनियर पंकज कुमार उर्फ आदित्य को गिरफ्तार किया था, जिसने हजारीबाग में एनटीए ट्रंक से नीट-यूजी पेपर चुराया था। इसके अलावा बोकारो निवासी कुमार को पटना से गिरफ्तार किया गया। सीबीआई ने राजू सिंह को भी गिरफ्तार किया है, जिसने कथित तौर पर पेपर चुराने में कुमार की मदद की थी। उन्होंने बताया कि राजू सिंह को हजारीबाग से गिरफ्तार किया गया।
सीबीआई ने छह एफआईआर दर्ज
मेडिकल प्रवेश परीक्षा में कथित अनियमितताओं की जांच कर रही सीबीआई ने छह एफआईआर दर्ज की हैं। बिहार में दर्ज एफआईआर पेपर लीक से संबंधित है, जबकि गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र में दर्ज बाकी एफआईआर उम्मीदवारों के स्थान पर परीक्षा देने और धोखाधड़ी से संबंधित हैं। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के संदर्भ पर एजेंसी की अपनी एफआईआर नीट-यूजी2024 में कथित अनियमितताओं की व्यापक जांच से संबंधित है।
23 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल
नीट-यूजी का आयोजन एनटीए द्वारा सरकारी और निजी संस्थानों में MBBS, BDS, आयुष और अन्य संबंधित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है। इस साल, परीक्षा 5 मई को 571 शहरों में 4,750 केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जिसमें 14 विदेशी शहर भी शामिल थे। इस परीक्षा में 23 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे।
National News inextlive from India News Desk