नई दिल्ली (एएनआई)। NEET UG 2024 Counselling: सुप्रीम कोर्ट द्वारा नीट-यूजी 2024 परीक्षा रद करने से इनकार करने के बाद देश भर के लाखों स्टूडेंट में खुशी की लहर है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) जल्द ही नेशनल एलिजिबिलिटी-कम-एंट्रेंस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट (NEET-UG 2024) के लिए काउंसलिंग प्रॉसेस शुरू करेगी। हालिया रिपोर्टों के अनुसार, NEET UG काउंसलिंग 2024 आज, 24 जुलाई, 2024 से शुरू होने की उम्मीद है। NEET UG काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन और एप्लीकेशन प्रॉसेस के लिए पूरे शेड्यूल और डेट का कंफर्मेशन अभी भी वेटिंग पर है। कैंडीडेट mcc.nic.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।
काउंसलिंग के तीन राउंड
इस प्रॉसेस में काउंसलिंग के तीन राउंड शामिल हैं, उसके बाद एक स्ट्रे वैकेंसी राउंड होता है। कैंडीडेट्स को रजिस्ट्रेशन करने से पहले इंफार्मेशन बुलेटिन में मेंशन काउंसलिंग योजना की अच्छी तरह से समीक्षा करनी चाहिए। उन्हें यूजर्स गाइड का भी रिफरेंस लेना चाहिए और अपनी पसंद को प्रभावी ढंग से प्राथमिकता देने के लिए विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में उपलब्ध सीटों की जांच करनी चाहिए।
एक स्ट्रे वैकेंसी राउंड
MCC अखिल भारतीय कोटा सीटों के 15 प्रतिशत और डीम्ड यूनिवर्सिटीज, केंद्रीय यूनिवर्सिटीज (DU, AMU और BHU सहित), ESIC, AFMC, IP यूनिवर्सिटी, AIIMS और JIPMER संस्थानों में 100 प्रतिशत सीटों के लिए NEET UG काउंसलिंग की देखरेख करता है। इसके अलावा, MCC केंद्रीय संस्थानों में BSc नर्सिंग के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग आयोजित करता है। MCC NEET काउंसलिंग प्रॉसेस में तीन मुख्य राउंड शामिल हैं, जिसके बाद एक स्ट्रे वैकेंसी राउंड होता है।
NEET UG काउंसलिंग 2024: जरूरी डॉक्यूमेंट्स
- MCC द्वारा इश्यू अलॉटमेंट लेटर
- NTA द्वारा इश्यू NEET 2024 रिजल्ट /रैंक लेटर
- NTA द्वारा इश्यू हॉल टिकट
- बर्थ डेट सर्टिफिकेट
- क्लास 10वीं सर्टिफिकेट
- क्लास 10+2 सर्टिफिकेट
- क्लास 10+2 अंक पत्र
- 8 पासपोर्ट साइज के फोटो
- आइडेंटिटी फाई प्रूफ (आधार/पैन/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट)
National News inextlive from India News Desk