पटना (आईएएनएस)। NEET UG 2024: नीट पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड में से एक राकेश रंजन उर्फ ​​रॉकी को गुरुवार को पटना में सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया, जहां से केंद्रीय एजेंसी ने उसे 10 दिनों की रिमांड पर लिया। सीबीआई की टीम ने गुरुवार को रॉकी को झारखंड से गिरफ्तार किया, क्योंकि वह नेपाल भागने की कोशिश कर रहा था। मुख्य मास्टरमाइंड संजीव मुखिया का भतीजा रॉकी नालंदा जिले का रहने वाला है। वह रांची में एक रेस्टोरेंट चलाता था और वहीं से संचालन का समन्वय करता था।
मेडिकल छात्रों से हल करवाया
सीबीआई उसके चाचा संजीव मुखिया की भी तलाश कर रही है, जो फिलहाल फरार है। जांच में पता चला है कि रॉकी ने पटना के लर्न प्ले स्कूल में 30 से 35 उम्मीदवारों के लिए कमरे बुक किए थे। लीक हुआ प्रश्नपत्र कथित तौर पर संजीव मुखिया से रॉकी को दिया गया था, जिसने इसे पटना और रांची में मेडिकल छात्रों से हल करवाया और फिर उम्मीदवारों को याद करने के लिए दिया।

National News inextlive from India News Desk