पटना (पीटीआई)। NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले में अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई की एक टीम सोमवार को पटना आ सकती है और NEET-UG पेपर लीक मामले में गिरफ्तार लोगों को पूछताछ के लिए दिल्ली ले जा सकती है। उन्होंने बताया कि बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने इस मामले में अब तक 18 लोगों को गिरफ्तार किया है। सीबीआई अधिकारी ईओयू से मामले से संबंधित साक्ष्य एकत्र कर सकते हैं। सीबीआई ने रविवार को शिक्षा मंत्रालय के संदर्भ पर 5 मई को आयोजित मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET-UG में कथित अनियमितताओं के संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज की थी । वहीं पेपर लीक के आरोपों की जांच के लिए छात्रों द्वारा देश भर में विरोध और मुकदमेबाजी की जा रही है।
अरेस्ट हुए लोगों को दिल्ली लेकर जाएगी
ईओयू के एक अधिकारी ने बताया सीबीआई की ईओयू कार्यालय आएगी और पटना में एक घर से बरामद किए गए जले हुए पेपर के टुकड़े, गिरफ्तार किए गए लोगों के मोबाइल फोन, सिम कार्ड, लैपटॉप, पोस्ट-डेटेड चेक और नेशनल टेस्ट एजेंसी (एनटीए) द्वारा उपलब्ध कराए गए रिफरेंस पेपर सहित सभी साक्ष्य एकत्र करेगी।" उन्होंने कहा, गिरफ्तार किए गए सभी लोग पटना में न्यायिक हिरासत में हैं और सीबीआई की टीम यहां की एक अदालत से ट्रांजिट रिमांड प्राप्त करके उन्हें दिल्ली ले जा सकती है। सीबीआई सबूतों को नष्ट करने की जांच के लिए मामले के संबंध में कई एफआईआर दर्ज कर सकती है और कुछ आरोपियों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति (डीए) के मामले भी दर्ज कर सकती है, जो सरकारी कर्मचारी हैं।
National News inextlive from India News Desk