दोहा (आईएएनएस)। टोक्यो 2020 ओलंपिक जेविलिन थ्रो चैंपियन नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार को कतर स्पोर्ट्स क्लब में दोहा डायमंड लीग 2023 जीतकर शानदार शुरुआत की। नीरज चोपड़ा ने पहले ही प्रयास में 88.67 मीटर थ्रो कर करियर का चौथा शानदार प्रदर्शन किया। नीरज चोपड़ा अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ और 89.94 मीटर के राष्ट्रीय भाला फेंक रिकॉर्ड के करीब पहुंच गए। इसके पहले नीरज ने 2018 में दोहा डायमंड लीग में 87.43 मीटर भाला फेंका था। दोहा डायमंड लीग में इस विस्फाेटक प्रदर्शन के बाद नीरज चोपड़ा एक बार सुर्खियों में छा गए हैं।


गोल्ड मेडल जीत चुके हैं
टोक्यों ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले के नाम पर कई अन्य बड़े रिकॉर्ड भी दर्ज हैं। रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 में सिल्वर मेडल जीत चुके हैं।


बाॅलीवुड एक्टर से कम नहीं
अपनी प्रोफशनल लाइफ में यानी कि फील्ड पर बड़े-बड़े खिलाड़ियों को हराने वाले नीरज पर्सनल लाइफ में भी कुछ कम नही हैं। नीरज किसी बाॅलीवुड एक्टर से कम नहीं लगते हैं।


हजारों लड़कियों के क्रश हैं
बड़े-बड़े इवेंट्स अटेंड करने वाले नीरज अपने लुक्स व स्टाइल के चलते वह हजारों लड़कियों के क्रश हैं। नीरज चोपड़ा अक्सर अपने डिफरेंट लुक्स इंस्टाग्राम पर भी शेयर करते हैं।


गार्जियस लुक देखे जा सकते
नीरज के इंस्टाग्राम अकाउंट में टीशर्ट से लेकर कुर्ते तक में उनके गार्जियस लुक्स देखे जा सकते हैं। नीरज के फैंस भी मानते हैं कि वह सिंपल ड्रेस को भी स्टाइल से कैरी करते हैं।
फैन फाॅलोइंग जबरदस्त है
जेविलिन थ्रो चैंपियन की सोशल मीडिया पर फैन फाॅलोइंग जबरदस्त है। उनके फैन फाॅलोवर्स में फेमस फीमेल सेलिब्रिटी भी शामिल है। उनकी एक पोस्ट पर लाखों लाइक्स आते हैं।