कानपुर। नवाजुद्दीन सिद्धकी जमीन से जुडे़ हुए बॉलीवुड कलाकारों की लिस्ट में शामिल हैं। नवाज किसान के घर से ताल्लुक रखते हैं। किसानी के बैकग्राउंड से ऊपर उठ कर नवाज ने इंडस्ट्री में अपना खुद का नाम रोशन किया पर अब वो फिर से खेती ही करना चाहते हैं। दरअसल नवाज का मानना है कि अच्छी फसल की पैदावार के लिए कई टेक्नीक्स इस्तेमाल होती हैं जिनके बारे में किसानों को अब तक नहीं पता। नवाज किसानों और अच्छी खेती की ट्रिक्स के बीच एक पुल की तरह काम करना चाहते हैं। किसानों को नई-नई टेक्नीक के बारे में बताना चाहते हैं जिनसे उनकी फसलों को फायदा पहुंच सके। इस काम को अंजाम देने के लिए वो खुद भी खेती करना ताहते हैं।
इस वजह से करना चाहते हैं खेती
एक्टर नवाजुद्दीन के भाई ने अभिनेता की खेती की इच्छा के बारे में बात करते हुए कहा, 'भाई खेती करके उसकी नई टेक्नीक्स किसानों से साझा करना चाहते हैं। पिछले साल हमने अच्छी फसलों के लिए बुधना में नई टेक्नीक्स का इस्तेमाल किया था जिसने खेती में किसानों की बहुत सहायता की थी। नवाज भाई और मैं लोगों में खेती को लेकर जागरूकता फैलाना चाहते हैं। एक बार लोग भाई को खेती में नई टेक्नीक का इस्तेमाल करते देखेंगे तो उनके मन में उसके बारे में जानने की जिज्ञासा होगी। फिर हम उनके साथ मिल कर अच्छी फसल उगाने के लिए अपने प्रयास साझा करेगें।'
महाराष्ट्र में खरीद रहे प्लाट
नवाज की खेती करने की बात पर मिड डे कि एक रिपोर्ट के मुताबिक उनके भाई ने कहा, 'भाई नवाज को खेती पसंद है। उन्हें जब भी वक्त मिलता है तो वो घर आने का सोचते हैं और शूटिंग के बिजी शेड्यूल से समय निकाल कर वो गांव आते हैं। उनको इससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए वो पिछले महीने ही मुंबई के नजदीक एक प्लाट खरीदने का फैसला लिए। इससे जब उनका शूट नहीं होगा या जब भी वो फुरसत पाएंगे आसानी ने अपनी खेती की करने की इच्छा को पूरा कर सकते हैं। महाराष्ट्र के कसारा में भाई की जमीन खरीदने की बात चल रही है।'
कौन है ये मिस्ट्री गर्ल जिसके लिए नवाजुद्दीन बोले 'मेरे रोम-रोम में बसती है'
ये पोस्ट शेयर करके मुसीबत में फंसे नवाजुद्दीन के भाई, होगी कानूनी कार्रवाई
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk