देश के लिए इमरान से मिलेंगे शरीफ
ख्वाजा साद रफीक ने ट्विटर पर बताया कि नवाज शरीफ देश की खातिर इमरान से मिल रहे हैं.  रफीक ने ट्विटर पर लिखा- ''It has been decided PM will meet Imran Khan for the sake of country, Despite of language which Khan Shb used against him.'' देश के हित में शरीफ अपने विरुध्द इस्तेमाल किए गए शब्दों को भूल कर उनसे मिलने जा रहे हैं. प्रोटेस्टर्स लगातार शरीफ पर दबाव बना रहे थे. अब नवाज शरीफ पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) चीफ इमरान खान और पाकिस्तान आवामी तहरीक के मुखिया तहीरूल कादरी के आगे झुक गए हैं. इमरान खान की डेडलाइन पूरा होने से पहले ही शरीफ इमरान और तहीरूल कादरी से मिलने के लिए तैयार हो गए हैं.

रेड जोन में घुसे इमरान और सपोर्टर्स
इमरान ने शरीफ को रेजिग्नेशन के लिए बुधवार रात तक की डेडलाइन दी है. उन्होंने कहा कि अगर शरीफ रिजाइन नहीं देते हैं वह दूसरा प्लान अपनाएंगे. इमरान ने कहा है कि अगर उनकी मांगों को नहीं माना गया तो वह नवाज शरीफ के घर पर धावा बोलेंगे. इमरान खान के समर्थक मंगलवार देर रात को इस्लामाबाद के रोड जोन (नो इंट्री एरिया) में घुस आए. देर रात 3 बजे इमरान सपोर्टर्स इस्लामाबाद के डी चौक पहुंच गया. इमरान ने कहा कि यह नवाज शरीफ का आखिरी ओवर है. अब शरीफ मैच किसी हालत में नहीं जीत सकते. तहीरूल कादरी के सपोर्टर्स भी मंगलवार देर रात को पाकिस्तानी पार्लियामेंट के पास पहुंचे. कादरी ने ऐलान किया है कि बुधवार को पीएटी संसद भवन के सामने अगला पार्लियामेंट सेशन आयोजित करेगी. उनकी मांग है कि शरीफ कुर्सी छोडें. कादरी का दावा है कि नवाज शरीफ के भाई शाहबाज शरीफ ने पीएटी एक्टिविस्ट्स के खिलाफ फायरिंग के आदेश दिए थे. उन्होंने यह भी कहा कि शरीफ सरकार संवैधानिक नहीं है और जब तक नई सरकार नहीं आ जाती वे पीछे नहीं हटेंगे.

क्यों हो रहा है नवाज शरीफ का विरोध?
इमरान खान का कहना है कि 2013 के इलेक्शंस में कम से कम 35 सीटों के वोटों पर खुलेआम धांधली हुई. उनका आरोप है कि इस साजिश में कई सीनियर जज, ऑफिसर्स और इलेक्शन ऑफिसर्स शामिल थे. इमरान ने इन सीटों पर पिर से वोटिंग की मांग रखी थी. लेकिन ऐसा सिर्फ 10 सीटों पर करवाया गया. नवाज शरीफ ने मामले की जांच के लिए तीन जजों वाली कमेटी बनाने की पेशकश की थी जिसे इमरान ने नकार दिया था.

Hindi News from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk