नवाज शरीफ ने टेलीवीजन पर बोलते हुए पाकिस्तान के लोंगो से कहा कि पेशावर के आर्मी स्कूल पर टैरेरिस्ट अटैक के इंसीडेंट ने पाकिस्तान के एटिटयूड को चेंज कर दिया है. शरीफ ने क्लियर किया कि पाकिस्तान पेशावर में किए गये ब्रूटल अटैक से बदल गया है और अब लोगों का माइंड सेट टैरेरिज्म, एक्सट्रीमिज्म और नैरो माइंडेडनेस को खत्म करने का बन चुका है. इस अटैक से लोग हिल गए हैं और बच्चों का मर्डर करके टेरेरिस्ट ने कंट्री के फ्यूचर पर अटैक किया. उन्होंने कहा कि सोसायटी से फैनेटिज्म के एंड के लिए जरूरी है कि कुछ स्ट्रिक्ट और स्ट्रांग स्टेप्स लिए जाएं.
आज नवाज शरीफ का 64थ बर्थडे भी है. प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी ने उन्हें अपनी बेस्ट विशेज दी हैं. शरीफ ने अपने बर्थडे से पहले आर्मी के सीनियर ऑफीशियल्स के साथ मीटिंग की और उसके बाद अनाउंस किया कि टेरेरिस्टस को पाकिस्तान में अपने दिन गिनने स्टार्ट कर देने चाहिए, जल्दी ही उन्हें खत्म कर दिया जाएगा. इस बीच पेशावर अटैक के बाद पाकिस्तान में फांसी की सजा पर से बैन हटा दिया गया और आतंकियों को फांसी दिए जाने के सरकारी फरमान के बाद वहां जेल में बंद करीब 6 टेरेरिस्ट को फांसी पर लटका दिया गया. इसके बाद कहा गया है कि कई और टेरेरिस्ट को फांसी दी जाएगी. पाकिस्तान के आर्मी चीफ ने ढूंढ कर टेरेरिस्ट को खत्म करने की बात भी कही है. हालाकि इस फांसी चढ़ाओ मूवमेंट को हृयूमन राइट्स वालों ने अपोज किया है.
Hindi News from World News Desk
International News inextlive from World News Desk