लाहौर (पीटीआई)। पाकिस्तानी जेल में बंद पूर्व पीएम नवाज शरीफ के निजी डॉक्टर ने बुधवार को कहा कि दिल की बीमारी के बाद शरीफ की हालत बहुत खराब हो गई है, उन्हें तुरंत जेल से अस्पताल में शिफ्ट किया जाना चाहिए। बता दें कि लाहौर जेल में सात साल की सजा काट रहे 69 वर्षीय शरीफ को दिल की बीमारी के कारण मंगलवार को कोट लखपत जेल से अस्पताल ले जाया गया था। बाद में उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और मेडिकल टेस्ट के बाद वापस जेल भेज दिया गया। लाहौर के पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी में डॉक्टरों ने शरीफ का मेडिकल टेस्ट किया था, वहां उन्होंने बताया कि शरीफ की हालत बहुत गंभीर नहीं है लेकिन हृदय संबंधी रोग से बचने के लिए उन्हें कुछ दवा और नियमित चिकित्सा लेने की जरुरत है।
देखभाल ठीक से हो इसलिए अस्पताल में भर्ती कराने की जरुरत
दूसरी ओर, शरीफ के कार्डियोलॉजिस्ट अदनान खान ने उनकी स्थिति को बहुत गंभीर बताया है और कहा है कि उन्हें बिना किसी देरी के अस्पताल में शिफ्ट किया जाना चाहिए।
खान ने कहा, 'जेल में नवाज शरीफ का इलाज संभव नहीं है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जाना चाहिए ताकि उनकी देखभाल ठीक से हो सके। जिस स्पेशल मेडिकल बोर्ड ने जेल में पहले शरीफ की जांच की थी, उसने भी उपचार के लिए अस्पताल में शिफ्ट करने का सुझाव दिया था लेकिन सरकार ने उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया। बता दें कि पाकिस्तान की एक एंटी-करप्शन कोर्ट ने 24 दिसंबर को अल-अजीजिया स्टील मिल्स और एक अन्य भ्रष्टाचार मामले में तीन बार प्रधानमंत्री रहे नवाज को दोषी करार देते हुए सात साल जेल की सजा सुनाई थी। इसके बाद 25 दिसंबर को उन्हें कोट लखपत जेल में शिफ्ट कर दिया गया था।
नवाज शरीफ की बेटी मरियम ने सिहाला रेस्ट हाउस में शिफ्ट होने से किया इनकार
International News inextlive from World News Desk