कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Navya Naveli Nanda In IIM: एंट्रेंस एग्जाम देकर नव्या को मिला एडमिशन? iim की प्रोफेसर ने खुद खोली पोल। अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा भले ही बॉलीवुड की चकाचौंध से दूर रहती हैं, लेकिन उसके बावजूद वो लोगों के बीच बहुत पॉपुलर हैं। रिसेंटली नव्या ने इंडियन इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट अहमदाबाद में एडमिशन लिया है, जिस वजह से लोग उन्हें जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि, पिछले एक साल से नव्या ट्रैवलिंग और पार्टीज में बिजी थी, तो उन्हें पठाई करने का टाइम कब मिला? इसका मतलब है नव्या सिर्फ पैसे के दम पर बिना एंट्रेंस एग्जाम क्लियर किए एडमिशन लिया है।
View this post on Instagram
लेकिन, एक तरफ जहां नव्या नवेली ने एक केक कटिंग सेलिब्रेशन की फोटो शेयर कर बताया है कि, एमबीए आईएमएस के प्रसाद सर ने उन्हें कैट एग्जाम क्लियर करने में हेल्प किया है। तो वहीं अब दूसरी ओर इस पर खुद आईआईएम अहमदाबाद की एक प्रोफेसर ने कहा है कि, उनका सीवी बहुत सॉलिड है। नव्या ने जिस कोर्स में एडमिशन लिया है, उसके लिए कैट की जरूरत नहीं होती है। जिसके बाद अब फैंस फिर से कंफ्यूज हो गए हैं, कि आखिर नव्या ने iim में एडमिशन लेने के लिए कैट एग्जाम क्लियर किया भी है या नहीं?
She got solid CV btw*. U don't necessarily need CAT. Link**. Irrespective, hats off to everyone for being courageous enough to sign up for rigorous program.
— Promila Agarwal (@promila_agarwal) September 2, 2024
PS: Just like other students, looking forward to her posts cribbing abt hard life at IIMA 😂 https://t.co/MMx5Y4XdbW
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk