पंडित राजीव शर्मा (ज्योतिषाचार्य)। Chaitra Navratri 2021 : इस वर्ष चैत्र नवरात्रि 13 अप्रैल शुरू होकर 2 अप्रैल तक होगी। नवरात्रि के नौ दिनों में हर दिन मां दुर्गा के अलग- अलग स्वरूपों का पूजन होता है। चलिए जानते हैं कि राशि अनुसार देवी के किस स्वरूप की विधि से पूजा करें।
मेष
मेष राशि के जातक नवदुर्गा क्रम में शैलपुत्री की उपासना करें एवं प्रत्येक माह की नवमीं तिथि का व्रत करें।
वृष
यह जातक नवदुर्गा क्रम में ब्रह्मचारिणी की उपासना करें तथा प्रत्येक माह की नवमीं तिथि का व्रत करें।
मिथुन
यह जातक नवदुर्गा क्रम में चन्द्रघंटा की उपासना करें तथा प्रत्येक माह की अष्टमी तिथि का व्रत करें।
कर्क
यह जातक नवदुर्गा क्रम में सिद्दिदात्री की उपासना करें एवं प्रत्येक माह की नवमीं तिथि का व्रत करें।
सिंह
यह जातक नवदुर्गा क्रम में कालरात्रि की उपासना के साथ प्रत्येक माह की अष्टमी तिथि का व्रत करें।
कन्या
यह जातक नवदुर्गा क्रम में चन्द्रघंटा की उपासना के साथ प्रत्येक माह की नवमीं तिथि का व्रत करें।
तुला
यह जातक नवदुर्गा क्रम में ब्रह्मचारिणी की उपासना के साथ प्रत्येक माह की अष्टमी तिथि का व्रत करें।
वृश्चिक
यह जातक नवदुर्गा क्रम में शैलपुत्री की उपासना के साथ प्रत्येक माह की अष्टमी तिथि का व्रत करें।
धनु
यह जातक नवदुर्गा क्रम में सिद्धदात्री की उपासना के साथ प्रत्येक माह की अष्टमी तिथि का व्रत करें।
मकर
यह जातक सिद्धदात्री की उपासना के साथ काली की उपासना करना भी अति लाभदायक रहेगा।यह जातक प्रत्येक माह की अष्टमी तिथि का व्रत करें।
कुम्भ
यह जातक नवदुर्गा क्रम में सिद्धदात्री एवं काली की उपासना करें एवं नवमीं तिथि का व्रत करें।
मीन
यह जातक नवदुर्गा क्रम में सिद्धदात्री की उपासना के साथ प्रत्येक माह की नवमी तिथि का व्रत करें।
Hindu New Year 2021: नव संवत्सर में राजा और मंत्री दोनों हैं मंगल, जानें कैसा रहेगा ये साल
Chaitra Navratri 2021 : 13 अप्रैल से शुरू हो रही नवरात्रि, जानें कलश स्थापना, पूजन सामग्री व विधि
Chaitra Navratri 2021: कब से शुरू हो रहे हैं चैत्र नवरात्रि, जानें किस दिन होगा काैन सी देवी का पूजन