Navratri 2020 Day 6 maa Katyayani Puja : नवरात्रि पूजन के पांच दिन हो चुके हैं और अब इसके छठवें दिन की पूजा 30 मार्च को होनी है। छववें दिन मां दुर्गा के रूप कात्यायनी की पूजा की जाती है। इस दिन मां के कात्यायनी रूप को भोग में क्या चढ़ाएं व कौन सी आरती करें कि माता प्रसन्न हो कर श्रद्धालुओं उत्तम फल दें।

Navratri 2020 Day 6 maa Katyayani Puja : नवरात्रि के पहले दिन माता शैलपुत्रि, दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी, तीसरे दिन मां चंद्रघंटा, चौथे दिन मां कूष्माण्डा, पांचवे दिन स्कंदमाता व छठवें दिन माता कात्यायनी की पूजा होती है। नवरात्रि के छठवें दिन माता कात्यायनी विधि से पूजा करेंगे तो मां प्रसन्न हो कर आप पर अपनी कृपा बरसाएंगी। मां दुर्गा के इस स्वरूप को प्रसन्न करने के लिए उन्हें भोग में शहद का भोग लगाएं तो आकर्षण शक्ति में वृद्धि होती है। इसके साथ ही जानें माता कात्यायनी की विशेष आरती जो पूजन के दौरान करने से फलदायी होती है।

माता कात्यायनी की आरती

जय जय अम्बे जय कात्यानी

जय जगमाता जग की महारानी

बैजनाथ स्थान तुम्हारा

वहा वरदाती नाम पुकारा

कई नाम है कई धाम है

यह स्थान भी तो सुखधाम है

हर मंदिर में ज्योत तुम्हारी

कही योगेश्वरी महिमा न्यारी

हर जगह उत्सव होते रहते

हर मंदिर में भगत है कहते

कत्यानी रक्षक काया की

ग्रंथि काटे मोह माया की

झूठे मोह से छुडाने वाली

अपना नाम जपाने वाली

ब्रेह्स्पतिवार को पूजा करिए

ध्यान कात्यानी का धरिये

हर संकट को दूर करेगी

भंडारे भरपूर करेगी

जो भी माँ को 'चमन' पुकारे

कात्यानी सब कष्ट निवारे