ब्रसेल्स (एपी)। नाटो ने आज ऑर्गेनाइजेशन के सभी सदस्यों से यूक्रेन की सहायता की मांग की। ब्रसेल्स में एकत्रित हुए नाटो के रक्षा मंत्री स्टोलटेनबर्ग ने कहा कि मैंने सहयोगियों से कई अलग-अलग तरह के सिस्टम और समर्थन देने का आग्रह किया है, जिनमें हल्के हथियारों के साथ भारी हथियार भी हों।
अपने स्तर पर करें यूक्रेन की सहायता
स्टोल्टेनबर्ग ने कहा कि नाटो सिर्फ एक संगठन के रूप में ही नहीं उसमें जुड़े देश अपने-अपने स्तर पर भी यूक्रेन की सहायता कर सकते हैं। स्टोल्टेनबर्ग ने आग्रह किया कि नाटो के लिए यह महत्वपूर्ण है कि उसे रूस के साथ युद्ध में न घसीटा जाए। नाटो जमीन पर रहने के लिए सेना नहीं भेज रहा है। इस संघर्ष को यूक्रेन में घातक, खतरनाक और विनाशकारी बनने से रोकना हमारी भी जिम्मेदारी है।
International News inextlive from World News Desk