कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। उत्तर प्रदेश में इन दिनों भारी बारिश की वजह से कई जिलों में हाहाकार मचा है। यहां मथुरा-आगरा व आसपास के जिलों में लगातार 48 घंटे भारी बारिश से सड़कें पानी में डूब गई। लोगों के घरों तक में पानी भर गया। वहीं जलभराव की वजह से आगरा-दिल्ली जैसे हाईवे पर लोग जाम से बेहाल रहे। यहां पर वाहन कई किलोमीटर लंबी कतार में घंटों तक खड़े रहे। हाईवे पर लगे जाम की जो फोटो सामने आ रही हैं उनमें सड़कें एकदम उफनाई नदी की तरह दिख रही हैं।
करीब 14 घंटे लंबा जाम लगा रहा
रिपोर्ट के मुताबिक नेशनल हाईवे-19 के आगरा-दिल्ली लेन पर एक दो घंटे नहीं बल्कि करीब 14 घंटे लंबा जाम लगा रहा है। जाम में फंसने की वजह से लोग काफी परेशान हुए। अरतौनी फ्लाईओवर, रुनकता हाईवे और सर्विस रोड पर करीब छह फीट तक पानी भर गया था। इस दौरान करीब 300 से अधिक वाहन पानी में डूबने की वजह से बंद हुए। जाम की जानकारी मिलने के बाद डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने हाईवे का निरीक्षण किया। पुलिस के साथ स्थानीय लोग भी जाम को हटाने में मदद करते दिखे।

National News inextlive from India News Desk