राष्ट्रगान कर देता है भावुक
15 फरवरी की तारीख एक ऐतिहासिक दिन के रूप में दर्ज हो चुकी है. एक ओर जहां इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर अजेय रिकॉर्ड कायम रखा, तो वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने पहली बार कमेंट्री का माइक पकड़ा. अमिताभ बच्चन अपनी इस नई पारी से काफी खुश भी नजर आ रहे हैं. हालांकि उन्होंने इस खुशी में राष्ट्रगान को लेकर अपनी चाहत जगजाहिर की. बच्चन ने अपने ब्लॉग पर लिखा, 'एडीलेड में दोनों देशों के राष्ट्रगान बजते ही स्टूडियो में हम सभी खड़े हो गये...राष्ट्रगान हमें भावनात्मक पल में खींच लाता है.'
जब कंधे पर लपेटा तिरंगा
इंडिया द्वारा पाकिस्तान को करारी शिकस्त देते ही सबसे ज्यादा खुशी अमिताभ बच्चन को हुई. जीत से उत्साहित बच्चन ने अपने चारों ओर तिरंगा लपेटकर देशवासियों को जीत की बधाई दी. उन्होंने लिखा, 'सच में बहुत अच्छा लगता है जब आपके कंधे राष्ट्रध्वज से ढंके हों, आप देश भक्ति के भाव से ओत-प्रोत हो जातें हैं. यह चरम भावना का क्षण होता है.' इसके साथ ही बिग बी ने लिखा, 'जब देश और हमारी टीम की बात आती है तो आपके अंदर कुछ हिलोरे लेता है...अपने महान देश का हिस्सा होने की भावना..वह असर, वह अहसास...शब्दों से परे है. सभी देशों के साथ यह बात होती है और हर राष्ट्र उस समय गर्व महसूस करता है जब उसका राष्ट्रगान बजता है.
Hindi News from Bollywood News Desk
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk