कानपुर। 20 नवंबर 1987 को न्यू साउथ वेल्स में जन्में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर नाॅथन लियान आज अपना 31वां बर्थडे मना रहे हैं। नाॅथन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के बेहतरीन स्पिन गेंदबाजों में शुमार हैं। खासतौर से टेस्ट क्रिकेट में उनके जैसा गेंदबाज फिलहाल कंगारु टीम में कोई दूसरा नहीं है। पिछले कुछ सालों में दाएं हाथ का यह गेंदबाज काफी तेजी से आगे बढ़ा है। यह तो किस्मत अच्छी थी कि नाॅथन को क्रिकेट खेलने का मौका मिल गया नहीं तो वह ऑस्ट्रेलिया के एडीलेड मैदान पर ग्राउंड स्टाॅफ की नौकरी कर रहे होते।
एडीलेड मैदान पर पिच बनाया करते थे
आपको यह जानकर भले ही थोड़ी हैरानी हो मगर यह सच है नाॅथन ने कभी क्रिकेटर बनने का सपना नहीं देखा था। क्रिकइन्फो पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, साल 2011 में ऑस्ट्रेलियाई टीम में आने से ठीक एक साल पहले तक वह एडीलेड मैदान पर पिच बनाया करते थे। नाॅथन ने गेंदबाजी की कोई ट्रेनिंग नहीं ली थी मगर एक दिन अचानक मैदान पर उनके हाथ एक गेंद लगी और ऐसे ही फेंकने लगे। यह गेंद काफी घूमी, वहां खड़े बिग बैश टीम 'रेडबैक' के कोच डेरेन बैरी ने यह देख लिया। बैरी ने नाॅथन से फिर वैसे ही गेंद फेंकने को कहा और इस बार भी नाॅथन की गेंद टर्न हुई। बस फिर क्या बैरी नाॅथन को प्रोफेशनल ट्रेनिंग देने लगे।
सबसे सफल ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर
ऑफ स्पिनर नाॅथन लियान ने फरवरी 2011 में पहला फर्स्ट क्लाॅस मैच खेला था और इसके ठीक छह महीने बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम में मौका मिल गया। लियान ने अगस्त 2011 में श्रीलंका के खिलाफ गाले में टेस्ट डेब्यू किया और पहले ही मैच की पहली गेंद पर उन्होंने विकेट चटका दिया। छह महीने पहले क्रिकेट के गुर सीखने वाला खिलाड़ी डेब्यू मैच में ऐसा कमाल कर देगा, यह किसी ने नहीं सोचा था। इस मैच में लियान ने कुल छह विकेट निकाले थे। इसके बाद वह ऑस्ट्रेलियाई टीम की स्पिन गेंदबाजी की मुख्य कड़ी बन गए। खासतौर से टेस्ट क्रिकेट में वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर हैं। क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, नाॅथन के नाम 80 टेस्ट मैचों में 318 विकेट दर्ज हैं।
पूरी दुनिया में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की सबसे ज्यादा पिटाई करने वाला बल्लेबाज ये भारतीय है
रिटायर हो चुका है Inv vs Aus टी-20 में शतक ठोकने वाला एकमात्र खिलाड़ी
Cricket News inextlive from Cricket News Desk