ब्रिस्बेन (आईएएनएस)। सोलह वर्षीय पाकिस्तानी पेसर नसीम शाह गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के क्रिकेटर बन गए। नसीम को पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही दो टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज में शामिल किया गया है। शाह अपना डेब्यू मैच गाबा में खेल रहे हैं। नसीम की उम्र इस समय 16 साल और 279 दिन है। इसी के साथ इस युवा पेसर ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान क्रेग द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जिन्होंने 1953 में एमसीजी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 17 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था।
डेब्यू करने वाले तीसरे सबसे युवा पेसर
नसीम टेस्ट क्रिकेट इतिहास में डेब्यू करने वाले तीसरे सबसे युवा तेज गेंदबाज भी बने । वह टेस्ट मैच में डेब्यू करने वाले सबसे युवा तेज गेंदबाज होने के दावे के लिए बांग्लादेश के मोहम्मद शरीफ (तीसरे) और देश के अकीब जावेद (4 वें) से कुछ ही पीछे हैं। नसीम को जब वकार यूनुस ने पहली टेस्ट कैप सौंपी तो यह युवा गेंदबाज थोड़ा इमोशनल हो गया। शाह ने टोपी को चूमा फिर अपने साथी खिलाड़ी शाहीन अफरीदी के गले लग गए।
इसलिए मिली टीम में जगह
नसीम शाह को टेस्ट टीम में जगह इसलिए मिली क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में शाह ने अपनी तूफानी गेंदों से कंगारु बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था। पर्थ विकेट से अतिरिक्त उछाल लेते हुए, उन्होंने मार्कस हैरिस का विकेट हासिल किया। यही नहीं शाह ने उस्मान ख्वाजा को कम गेंदों से परेशान किया और परीक्षण स्पेल के दौरान लगभग अपना विकेट हासिल कर लिया था।
एक हफ्ते पहले मां को खोया
एक तरफ जहां शाह पाकिस्तान के लिए पहला टेस्ट खेल रहे हैं वहीं ऑस्ट्रेलिया में उनके लिए एक दुखद खबर भी आई। ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर रहने के दौरान शाह ने एक हफ्ते पहले अपनी मां को खो दिया। अपने परिवार से सलाह लेने के बाद, उन्होंने घर लौटने के लिए नहीं चुना। दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने केवल सात प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 16.66 के औसत से 27 विकेट लिए हैं। नसीम टेस्ट क्रिकेट में नौवें सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी बने। पाकिस्तान के हसन रज़ा जिन्होंने 1996 में 14 साल और 227 दिन की उम्र में पदार्पण किया, वह सबसे कम उम्र के हैं ।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk