नई दिल्ली (एएनआई)। Nasal Covid Vaccine : भारत बायोटेक के नेजल कोविड वैक्सीन की कीमत का ऐलान हो गया है। केंद्र ने मंगलवार को भारत बायोटेक के नेजल कोविड वैक्सीन iNCOVACC की लागत को मंजूरी दे दी। सरकार की ओर से इसकी कीमत निजी अस्पतालों में 800 रुपये और सरकारी अस्पतालों में 325 रुपये रखी गई है। नेजल कोविड वैक्सीनेशन जनवरी के चौथे सप्ताह में शुरू किया जाएगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि जिन लोगों ने कोविशील्ड और कोवैक्सिन ले लिया है, वे हेट्रोलॉगस बूस्टर डोज के तौर पर नेजल वैक्सीन ले सकते हैं।

निजी अस्पतालों में वैक्सीन उपलब्ध
iNCOVACC को भारत सरकार द्वारा अनुमोदित किया गया है और 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए बूस्टर खुराक के रूप में उपयोग किया जाएगा। निजी अस्पतालों में वैक्सीन उपलब्ध होगी। दुनिया के पहले इंट्रानेजल वैक्सीन iNCOVACC(r) को प्राइमरी सीरीज और हेट्रोलॉगस बूस्टर डोज दोनों तरह की मंजूरी मिली है। CoWIN प्लेटफॉर्म को भी इस संबंध में संशोधित किया जाएगा।

कोरोना को लेकर केंद्र सरकार अलर्ट
बता दें चीन समेत कई देशों से कोरोना वायरस से बिगड़े हालातों को देखते हुए भारत सरकार अलर्ट हो गई है। कोरोना वायरस से निपटने के लिए आज देश भर के अस्पतालों में माॅक ड्रिल किया जा रहा है। वहीं इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कोविड-19 के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रतिक्रिया की स्थिति और तैयारियों की समीक्षा के लिए एक उच्च-स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। इस दाैरान जीनोम अनुक्रमण और परीक्षण में वृद्धि पर ध्यान देने के साथ मजबूत निगरानी की आवश्यकता पर जोर दिया। वहीं स्वास्थ्य मंत्री भी कोविड-19 को लेकर लगातार बैठक कर रहे हैं।

National News inextlive from India News Desk