नासा के न्यू होरिजंस स्पेसक्राफ्ट ने प्लूटो की लेटेस्ट पिक्चर्स भेजी हैं. इस बौने और ठंडे प्लैनेट को जानने की दिशा में यह एक बड़ा अचीवमेंट है. ये तस्वीरें पिक्चैर्स 1930 में प्लूटो की खोज करने वाले स्पेस साइंटिस्ट क्लाइड टॉम्बफ के 109वें बर्थ डे पर मिली हैं. स्पेसक्राफ्ट ने जिस समय प्लूटो की पिक्चर्स लीं, उस समय यह इससे 20.3 करोड़ किमी की दूरी पर था. ये तस्वीरें 25 और 27 जनवरी को ली गई थीं. प्लूछो की इन पिक्चर्स में उसके मून चॉरन की पिक्चर्स भी शामिल हैं.
स्पेसक्राफ्ट से जुड़े चीफ रिसर्चर एलन स्टर्न ने बताया कि प्लूटो की ये पिक्चर्स न्यू होरिजंस के पिछले साल जुलाई में ली गई तस्वीरों के मुकाबले अधिक चमकदार हैं और नजदीक से ली गई हैं. अगले कुछ महीनों में यान प्लूटो की और तस्वीरें लेगा. साइंटिस्ट का कहना है कि बसंत बीतने तक पिक्चर्स में प्लूटो किसी चमकीले बिंदु से थोड़ा ही बेहतर नजर आएगा. प्रोजेक्ट के साइंटिस्ट हाल वीवर ने कहा कि अब प्लूटो सिर्फ चमकीले बिंदु की इमेज से आगे निकल रहा है. फ्यूचर में आने वाली तस्वीरों में यह क्रमश और बड़ा होता जाएगा.
Hindi News from World News Desk
International News inextlive from World News Desk