चांद पर पहला कदम रखने वाले नासा के एस्ट्रोनॉट नील आर्मस्ट्रांग ने जिस बैग में वहां से धूल लाई थी, उसकी नीलामी की गई. इस दुर्लभ बैग को 18 लाख डॉलर (करीब 11.6 करोड़ रुपए) में बेचा गया है. नीलामी घर सूदबी के अनुसार, इस बैग की नीलामी चांद पर इंसान का पहला कदम पडऩे की 48वीं वर्षगांठ के मौके पर की गई। बैग में अभी भी चांद के सतह की धूल लगी है। हालांकि नीलामी में बैग की बोली उम्मीद से कम लगी। इसके 20 लाख से 40 लाख डॉलर (करीब 13 करोड़ से 26 करोड़ रुपये) में बिकने का अनुमान था। दशकों तक इस बैग के असली इतिहास से लोग अनजान थे। एक साल पहले ही इसकी सच्चाई सामने आई। इस बैग की नासा में जांच की गई जिससे पता चला कि इसमें लगी धूल चंद्रमा की ही है। इस बैग के साथ आर्मस्ट्रांग के सहयोगी रहे बज एल्ड्रिन के हस्ताक्षर वाला एक फोटो और कई दूसरी यादगार वस्तुओं की भी नीलामी की गई। सूदबी ने अंतरिक्ष खोज से जुड़ी इस तरह की वस्तुओं की पहली बार नीलामी की।
किसी को अचानक छूने से लगता है बिजली का झटका, तो जान लीजिए इसका असली कारण
48 साल पहले लाए गए थे नमूने
आर्मस्ट्रांग ने 48 साल पहले 1969 में अपोलो-11 मिशन में चांद से नमूने लाए थे। इस मिशन के दौरान उन्होंने चंद्रमा से 500 ग्राम पदार्थ और वहां के पांच विभिन्न स्थानों से चट्टान के 12 टुकड़े एकत्र किए थे। इनकी लंबाई एक सेंटीमीटर से कुछ ज्यादा थी।
गाय के पेट में छिपा है एड्स का इलाज
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk