क्यूरियोसिटी अंतरिक्षयान ने भेजी तस्वीरे
नासा के मंगल क्यूरियोसिटी अंतरिक्षयान ने लाल ग्रह के पर्वतीय क्षेत्र को करीब से कैद किया है जिसके अगले हिस्से में बैंगनी रंग की चट्टानें नजर आ रही हैं। अंतरिक्षयान के मास्ट कैमरा से ली गई तस्वीर में माउंट शार्प के निकट बैंगनी रंग की चट्टानें नजर आ रही हैं। फोटो में नजर आ रही ऊंची परत समेत मध्य दूरी भी नजर आ रही है। जहां भविष्य में मिशन को पहुंचना है। नासा ने बताया कि पर्वतों के रंग में अंतर माउंट शार्प की संरचना संबंधी विविधता की तरफ इशारा करता है।
मंगल ग्रह पर मिला खनिज पदार्थ,यान ने भेजी तस्‍वीरें
अंतरिक्षयान ने खोजा खनिज पदार्थ
अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि अन्य पर्वतों के आगे के हिस्से का रंग बैंगनी पाया गया वहीं क्यूरियोसिटी के रासायनिक और खनिज उपकरण ने हेमाटाइट का पता लगाया है। नासा के अंतरिक्षयान क्यूरियोसिटी रोवर ने मंगल ग्रह पर एक अप्रत्याशित खनिज ट्राइडिमाइट का पता लगाया है। नासा के अनुसंधानकर्ताओं ने कहा ट्राइडिमाइट का संबंध सिलिका से जुड़े ज्वालामुखी से है। ऐसा प्रतीत होता है कि ग्रह के उद्भव के दौरान यहां बहुत ही विस्फोटक ज्वालामुखी रहे होंगे। इस खनिज के बारे में पृथ्वी पर जानकारी है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk