भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति ने उन्हें विधिवत चिट्ठी दी है.
इससे पहले भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने सहयोगी दलों के नेताओं के साथ राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की थी.
राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद राजनाथ सिंह ने कहा कि भाजपा गठबंधन के पास 335 सांसदों का समर्थन है. ख़ुद भाजपा के 282 सांसद जीत कर लोकसभा पहुँचे हैं.
राजनाथ सिंह ने बताया कि भाजपा के सभी समर्थक दलों ने राष्ट्रपति को अपना समर्थन पत्र दे दिया है.
उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण में करीब 3000 मेहमान बुलाए जाएंगे.
इससे पहले नरेंद्र मोदी को मंगलवार को भाजपा संसदीय दल का नेता चुना गया.
संसद के केंद्रीय सभागार में आयोजित संसदीय दल की बैठक में नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने किया.
भाजपा संसदीय दल की बैठक के ठीक बाद आयोजित राजग की बैठक में भी नरेंद्र मोदी को राजग का प्रमुख चुना गया.
राजग की बैठक में भाजपा सदस्यों के साथ-साथ सहयोगी दलों के सांसद भी मौज़ूद थे. सबसे पहले अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल ने नरेंद्र मोदी का स्वागत किया. टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू औऱ लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान ने भी मोदी का स्वागत किया
संसद के सेट्रल हाल में नवनिर्वासिच सांसदों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता दौरान लालकृष्ण आडवाणी भावुक हो गए. नरेंद्र मोदी भी अटल बिहारी वाजपेयी को याद करके भावुक हुए.
International News inextlive from World News Desk