कुछ इस तरह की हैं खास तैयारियां
इतना ही नहीं मेलबर्न से सिडनी तक 'मोदी एक्सप्रेस' स्पेशल ट्रेन भी चलाई गई है. इसमें यात्रियों को गुजराती खाना सर्व किया गया है. ब्रिसबेन में जी-20 बैठक में हिस्सा लेने के बाद अब पीएम नरेंद्र मोदी अब सिडनी में हैं. इसके बाद सिडनी से सोमवार रात ही कैनबरा रवाना होने वाले हैं. सिडनी में उनके संबोधन को लेकर जोर-शोर से हर तरह की तैयारियां की गई हैं. अलफोंस एरीना में बड़ी संख्या में उनके भाषण को सुनने आने वाले लोगों के लिए बैठने का इंतजाम है. इसके साथ ही वहां बड़े-बड़े स्क्रीन भी लगाए गए हैं, जहां से लोग पीएम मोदी को आसानी से सुन सकेंगे. इस दौरान स्कूली बच्चों ने भी गीत-संगीत को लेकर हर तरह की तैयारियां की हैं, जबकि सबसे दिलचस्प 4 बोगियों की स्पेशल ट्रेन मोदी एक्सप्रेस भी है. मेलबर्न से सिडनी के लिए चलाई गई इस पूरी स्पेशल ट्रेन को भारतीय मूल के लोगों ने बुक कराया है. अब यहां पीएम के भाषण को सुनने के लिए मोदी एक्सप्रेस से करीब 250 लोग सिडनी पहुंचे हैं. गौरतलब है कि मोदी एक्सप्रेस पूरी तरह से तिरंगे के रंग में रंगी हुई है और ट्रेन ने 800 किमी का सफर तय किया है.

देखने को मिली पीएम मोदी के लिए लोगों की दीवानगी
ऑस्ट्रेलिया के इतिहास में अब तक यह पहली बार हुआ है कि वहां ट्रेन में एक्स्ट्रा बोगियां लगवाने की जरूरत पड़ गई है. आयोजकों की ओर से मोदी एक्सप्रेस में बेहद शानदार इंतजाम किए गये हैं. रास्ते में मुसाफिरों को गुजराती व्यंजन भी परोसा गया है. मोदी अपने 7 घंटे के तूफानी दौरे पर अब सिडनी पहुंच रहे हैं. सिडनी से पहले ब्रिसबेन में भी मोदी का जलवा खूब देखने को मिला है. रोमा स्ट्रीट पर प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए लोगों की जमकर भीड़ और रोमा स्ट्रीट पार्कलेन में महात्मा गांधी की मूर्ति का अनावरण व उस दौरान मोदी-मोदी के नारे इसी दीवानगी को खुलकर बयान करते हैं.
 
ग्लोबल वार्मिंग पर सुनाई गांधीवाद की परिभाषा
ब्रिस्बेन में नरेंद्र मोदी ने गांधीवाद की नई परिभाषा लोगों को दी. उन्होंने ग्लोबल वार्मिंग को भी महात्मा गांधी से जोड़ा और कहा कि महात्मा गांधी प्रकृति से बहुत प्रेम करते थे और इसी का संदेश भी लोगों को देते थे. अपने आलोचकों पर ब्रिस्बेन से ही पीएम ने जमकर हमला भी किया. उन्होंने यह कहा कि वह सीएम बनने के पहले से ही महात्मा गांधी की विचारधारा पर सिरे से अमल कर रहे हैं. इससे पहले ब्रिसबेन के टाउन हाल में पीएम मोदी का लोगों ने जोरदार स्वागत किया गया. क्वींसलैंड के प्रीमियर और ब्रिस्बेन के मेयर ने उनके सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया, तो टाउन हॉल में भाषण के बाद मोदी ने बेहद गर्मजोशी के साथ लोगों से हाथ भी मिलाया.

Hindi News from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk