पूरे देश को अवाक कर दिया
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह के यह कहने पर कि 15 लाख रुपये काला धन बैंक खातों में डालना चुनावी जुमला था. इसके बाद से कांग्रेस बीजेपी की कार्यशैली उठा रही है. इस मामले में कांग्रेस के प्रवक्ता संजय झा ने मोदी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा अध्यक्ष के बयान ने पूरे देश को अवाक कर दिया है. जनता देश के पीएम के इस कृत्य को लेकर खुद को ठगा महसूस कर रही है. लोग गुस्से में हैं. उन्होंने ने कहा कि सबसे खास बात तो यह है कि इन लोगों ने खुद के झूठे वादों को खुद ही स्वीकार कर पोल खोल दी है. जिससे यह साफ हो गया है कि बीजेपी और मोदी ने जनता के साथ विश्वास घात कर सत्ता हासिल की है.
ऐसे और कितने चुनावी जुमले
वहीं कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष के इस बेशर्मी वाले बयान ने लोकसभा चुनावों की पोल खोल दी है. इस बयान ने मोदी और भाजपा की राजनीतिक अवसरवादिता और सफेद झूठ को उजागर कर दिया है. ऐसे में मोदी और भारतीय जनता पार्टी को जनता के साथ धोखे के लिए माफी मांगनी चाहिए. देश की 125 करोड़ की आबादी के साथ इन लोगों ने विश्वासघात किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जनता को बताना चाहिए कि अब तक लोकसभा चुनावों के दौरान और बाद में विधानसभा चुनावों में उन लोगों ने ऐसे और कितने चुनावी जुमले बोले हैं, ताकि जनता से उनसे कोई खास उम्मीद न लगाये.Hindi News from India News Desk
National News inextlive from India News Desk