गुजरात/केवडिया (आईएएनएस/एएनआई)।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को 69 वर्ष के हो गए। आज उनके गृह राज्य में उनके बर्थडे पर काफी धूमधाम है। इसके अलावा पूरे देश से लोग उनके लिए विशेज और लाॅन्ग लाइफ के लिए प्रेयर कर रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को देर रात अहमदाबाद पहुंचे।


दिन की शुरुआत मां हीराबेन के आशीर्वाद के साथ

खास बात तो यह है कि हमेशा की तरह आज उन्होंने दिन की शुरुआत अपनी मां, हीराबेन से आशीर्वाद के साथ की। इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने नर्मदा जिले के केवडिया में कैक्टस गार्डन भी गए। यहां उन्हें खलवानी इको टूरिज्म साइट की सफारी यात्रा करते देखा गया। पीएम सरदार सरोवर बांध का दौरा किया।|


स्टेच्यू ऑफ यूनिटी का एक वीडियो ट्वीट किया
न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्वीट के मुताबिक उन्होंने स्टेच्यू ऑफ यूनिटी का एक वीडियो ट्वीट किया, जहां सरदार सरोवर बांध स्थित है। पीएम मोदी ने सरदार पटेल को श्रद्धांजलि देते हुए वीडियो के साथ लिखा, थोड़ी देर पहले केवडिया पहुंचा हूं। 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी', भारत के महान सरदार पटेल को श्रद्धांजलि।

 


जंगल सफारी से पीएम मोदी ने पोस्ट की तस्वीरें
पिछले साल 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रतिमा का उद्घाटन किया गया था। वहीं पीएमओ के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने केवडिया में जंगल सफारी क्षेत्र से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें पोस्ट की हैं। यहां प्रधानमंत्री बेहद कूल अंदाज में दिखाई दिए हैं।


केवडिया में खलवानी इको-टूरिज्म साइट का दौरा किया
पीएम अपने गृह राज्य की दो दिवसीय यात्रा पर  है। अपने गृह राज्य की दो दिवसीय यात्रा पर आए प्रधानमंत्री ने आज गांधीनगर से केवडिया के लिए उड़ान भरी। पीएम मोदी ने केवडिया में खलवानी इको-टूरिज्म साइट का दौरा किया, बाद में पीएम ने कैक्टस गार्डन और बटरफ्लाई गार्डन का भी दौरा किया।

पीएम मोदी बर्थडे : हाफ कुर्ते से लेकर उल्टी घड़ी पहनने के पीछे है ये राज, पीएम के 5 सीक्रेट्स
सरदार सरोवर डैम पर मां नर्मदा की पूजन का कार्यक्रम
पीएम संग सीएम विजय रूपानी और राज्यपाल आचार्य देवव्रत भी हैं।वहीं आज सरदार सरोवर डैम पर मां नर्मदा की पूजन का कार्यक्रम है। नर्मदा जिले में स्थित सरदार सरोवर डैम का जलस्तर इस साल 138.68 मीटर हो गया है। दो साल पहले बने इस डैम का जलस्तर क्षमता के अनुसार पहली बार काफी भरा है।

 

 

 

 

National News inextlive from India News Desk