मोदी का शुरु हुआ गुणगान
भारत के पीएम नरेंद्र मोदी के कायल पाकिस्तान के लोग भी हैं. वहज्ञा भी मोदी के कार्यो की चर्चा जोरों पर होती है. चाहे वह ब्लैकमनी को वापस लाने की मुहिम हो या फिर स्वच्छ भारत अभियान की. पाकिस्तान सरकार के विपक्ष नेता इमरान खान मोदी के ब्लैक मनी के खिलाफ उठाये गये कदम की तारीफ करने में लगे हैं. विदेशी बैंकों में जमा काला धन वापस लाने के लिये किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुये इमरान खान ने कहा कि, 'उनके (मोदी) के बारे में आप चाहें जो भी कहें, लेकिन वह एक भरोसेमंद आदमी हैं.'

पाकिस्तान में भी चले मुहिम
क्रिकेट की दुनिया से राजनीति में आये इमरान का मानना है कि मोदी जिस तरह से भारत को श्रेष्ठ बनाने के लिये प्रयासरत हैं. ठीक उसी तरह पाकिस्तान में भी लोगों को मिलकर कुछ ऐसे ही साहसिक कदम उठाने होंगे. पाकिस्तान के विकास के लिये सरकार और लोगों को मिलजुलकर सोचना चाहिये. आपको बताते चलें कि साल 2013 में संपन्न हुये आम चुनावों में कथित धांधली को लेकर इमरान अगस्त से नवाज शरीफ सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं इमरान खान द्वारा मोदी की तारीफ करना भी बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है कि कोई पाकिस्तानी राजनीतिज्ञ मोदी की तारीफ करता हो.

Hindi News from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk