भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीन के प्रेसिडेंट जी जिनपिंग के गृहनगर जियांग की यात्रा पर वहां रात्रिभोज में चीन के पारंपरिक शाकाहारी व्यंजन पेश किए गए. इनमें मशरूम के साथ बीन कर्ड, बीन सॉस में सिंघाड़ा व ब्रेज्ड शतावरी जैसे लजीज शाकाहारी पकवान शामिल थे. इस बारे में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट कर के बताया कि आज रात विशेष चीनी पकवान. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में रात्रिभोज.
Chinese specials tonight. Banquet dinner in the honour of PM @narendramodi in Xian pic.twitter.com/T28h4PuV5p
— Vikas Swarup (@MEAIndia) May 14, 2015
उन्होंने मेन्यू के सभी व्यंजनों के बारे में ट्वीट कर बताया. इनमें खट्टे व मसालेदार सूप के साथ फायर्ड डफ, पैनकेक व लाल सेम चावल के साथ मिश्रित सब्जियां, मशरूम के साथ बीन कर्ड, बीन सॉस में सिंघाड़ा, ब्रेज्ड शतावरी, लोटस रूट के साथ बांस कवक, नूडल गुलगुला और मालपुआ, फल तथा शर्बत जैसे व्यंजन भी शामिल हैं.