चुनाव प्रचार का अंतिम दिन
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 14 दिसंबर को होना है। ऐसे में आज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जनता के साथ-साथ देवी-देवाताओं को भी प्रसन्न करने में लगे हैं, जिससे कि उनका आशीर्वाद उन पर बना रहे हैं। ऐसे में आज मेगा शो करने के साथ ही ये दोनों ही दिग्गज नेता गुजरात के अम्बाजी मंदिर और जगन्नाथ जी मंदिर जाएंगे। मान्यता है कि इन मंदिरों में मांगी जाने वाली हर दुआ पूरी होती है।
अटूट ज्योति सदा प्रज्ज्वलित
गुजरात के बनासाकांठा जिले में स्थित मां अम्बाजी मंदिर 51 शक्ति-पीठों में से एक माना जाता है। मां अम्बाजी की मूल पीठस्थल गब्बर पर्वत के शिखर पर स्थित है। इस मंदिर में हर दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। इस मंदिर में ऊपर तक जाने के लिए करीब 999 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं। माता श्री अरासुरी अम्बिका के मंदिर में श्री बीजयंत्र के सामने एक अटूट ज्योति सदा प्रज्ज्वलित रहती है। यह मंदिर करीब बारह सौ वर्ष से अधिक पुराना माना जाता है।
सारी इच्छाएं पूर्ण हो जाती
गुजरात के अहमदाबाद में में स्थित भगवान जगन्नाथ में जगन्नाथ, बलभद्रजी तथा देवी सुभद्रा की आकर्षक प्रतिमाएं स्थापित हैं। जय रणछोड़, माखनचोर की गूंज के साथ भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए हर दिन बड़ी संख्या में भक्त आते हैं। इस मंदिर को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि भगवान जगन्नाथ के दर्शन मात्र से ही सारी इच्छाएं पूर्ण हो जाती हैं। गुजरात चुनाव को ध्यान में रखते हुए राहुल गांधी अब तक करीब 26 मंदिरों में दर्शन कर मत्था टेके चुके हैं।
National News inextlive from India News Desk