काशीवासियों ने अपने सांसद का किया शाही अंदाज में स्वागत
पुलिस लाइंस से विश्वनाथ मंदिर तक आकर्षण का केंद्र रही साज-सज्जा
varanasi@inext.co.in
VARANASI: काशीवासियों के लिए सोमवार का दिन किसी उत्सव से कम नहीं रहा. हो भी क्यों नहीं, देश के गौरव और बनारस के सांसद नरेंद्र मोदी का आगमन जो था. प्रचंड जीत दर्ज करने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे पीएम का बनारस के निवासियों ने शाही अंदाज में स्वागत किया. पुलिस लाइंस से लेकर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर तक सिर्फ और सिर्फ अट्रैक्टिव साज-सज्जा और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहीं. पुलिस लाइंस चौराहे पर छात्राओं ने स्वागत में नृत्य किया तो जगह-जगह शहनाई की धुन और ढोल-नगाड़ों की थाप पर कार्यकर्ता 'नमोत्सव' का जश्न मनाते नजर आए.
पीएम मोदी जनता का अभिभावदन स्वीकारते रहे
पीएम का काफिला जिधर से भी गुजरा गुलाब की पंखुडि़यां बरसती रहीं. स्वागत से अभिभूत पीएम मोदी कार के अंदर से हाथ हिलाकर जनता का अभिभावदन स्वीकारते रहे. पीएम की एक झलक देखने की लोगों में इतनी बेताबी रही कि तेज धूप की परवाह किए बगैर सड़क किनारे बैरिकेडिंग के अंदर घंटों लोग डटे रहे. कोई छत से काफिले को कैमरे में कैद कर रहा था तो कोई सड़कों से सेल्फी ले रहा था. पुलिस लाइंस से चौकाघाट, तेलियाबाग, लहुराबीर, मैदागिन, बुलानाला, चौक, विश्वनाथ मंदिर तक यही नजारा रहा.