नई दिल्ली (एएनआई)। दिवंगत महान गायिका लता मंगेशकर की 93वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें याद भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर खुशी जताई कि बुधवार को अयोध्या में एक चौक का नाम लता मंगेशकर के नाम पर रखा जाएगा। लता दीदी को उनकी जयंती पर याद कर रहा हूं। बहुत कुछ है जो मुझे याद है ... अनगिनत बातचीत जिसमें वह इतना स्नेह बरसाती थीं। मुझे खुशी है कि आज अयोध्या में एक चौक का नाम उनके नाम पर रखा जाएगा। देश की महान हस्तियों में एक लता दीदी को यह उचित श्रद्धांजलि होगी।


अयोध्या में चौक का नाम रखने का फैसला किया
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत रत्न सम्मान के बाद अयोध्या में चौक का नाम रखने का फैसला किया। लता मंगेशकर के कई अंगों की विफलता के कारण 6 फरवरी को निधन हो गया था। उनके निधन के कुछ दिनों बाद योगी आदित्यनाथ ने लता मंगेशकर के नाम पर चौक का नामकरण करने की घोषणा की। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में चौराहे पर 14 टन वजनी 40 फीट लंबी और 12 मीटर ऊंची वीणा की मूर्ति स्थापित की गई है। पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित राम सुतार ने विशालकाय मूर्ति बनाई है।
13 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की
28 सितंबर 1929 को जन्मीं लता मंगेशकर ने 1942 में 13 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी। सात दशक के लंबे करियर में उन्होंने एक हजार से अधिक हिंदी फिल्मों के लिए गाने रिकॉर्ड किए। उन्होंने 36 से अधिक क्षेत्रीय भारतीय और विदेशी भाषाओं में अपने गाने रिकॉर्ड किए। उन्हें 'मेलोडी की रानी' और 'भारत की कोकिला' के रूप में जाना जाता है।

National News inextlive from India News Desk